-->

फ्यूचर लाईन टाइम्स  देश-विदेश  की  दिन भर की तमाम छोटी- बड़ी ख़बरें...

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



➡महाराष्ट्र- उद्धव ठाकरे ने राज ठाकरे से बात की, उद्धव ठाकरे ने फोन पर बातचीत की, शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता दिया, राज ठाकरे को समारोह में आने का न्योता दिया।


➡दिल्ली- साध्वी प्रज्ञा को रक्षा मंत्रालय की कमेटी से हटाया गया, SPG बिल पर चर्चा के दौरान गोडसे को देशभक्त बताया था, प्रज्ञा ने लोकसभा में गोडसे को देशभक्त बताया था, पार्लियामेंट्री पार्टी की बैठकों में आने पर रोक भी लगाई गई, साध्वी के बयान को लेकर पार्टी सख्त नाराज, बीजेपी इस तरह के बयानों का समर्थन नहीं करती है-नड्डा।


➡दिल्ली- साध्वी प्रज्ञा के बयान को लेकर कांग्रेस ने लोकसभा में किया हंगामा, कांग्रेस नेता रंजन चौधरी ने उठाया मामला, स्पीकर ओम बिरला ने कहा, 'बयान को रिकॉर्ड से हटा दिया गया है', ओवैसी ने भी इस पर किया हंगामा, ओवैसी ने बयान को लेकर चर्चा की मांग की।


➡दिल्ली- कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में बयान, बैठक के दौरान सोनिया गांधी ने कहा, महाराष्ट्र में बीजेपी ने शर्मनाक कोशिशें कीं, सरकार बनाने के लिए शर्मनाक कोशिशें कीं, राज्यपाल ने बीजेपी के इशारे पर काम किया, हमारे गठबंधन को तोड़ने की कोशिश की गई, महाराष्ट्र में आखिरकार हमारी जीत हुई, हम एकजुट होकर बीजेपी का पर्दाफाश करेंगे।


➡दिल्ली- निर्भया रेप के आरोपियों को फांसी देने की मांग, फांसी देने के लिए पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी, कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन को नोटिस जारी किया, कोर्ट ने तिहाड़ से मांगी स्टेटस रिपोर्ट मांगी, कोर्ट में कल 12.30 बजे फिर होगी सुनवाई, फांसी की तारीख तय करने की मांग की थी, निर्भया के माता पिता ने मांग की थी।


➡लखनऊ- यूपी में डूब रही है PCF संस्था, व्यापारियों,संस्थाओं ने बीज देने से मना किया, पीसीएफ के व्यापार में भारी गिरावट आई, 5 लाख क्विंटल गेहूं बीज बेचता था PCF, व्यापारियों,संस्थाओं ने बीज देने से मना किया, सहकारिता की रीढ़ पीसीएफ डूब जाएगी, भ्रष्टाचार और सरकारी तंत्र के चलते बर्बादी।


➡लखनऊ- TRP में भारत समाचार की बढ़त जारी, लगातार भारत समाचार नंबर 1 पर, 47वें हफ्ते की TRP में भी नंबर 1, महानगरों की TRP में नंबर 1 चैनल, यूपी में खबर मतलब भारत समाचार, रीजनल चैनलों में महानगरों में धूम, यूपी के महानगरों में भारत समाचार नंबर 1, दर्शकों की पहली पसंद भारत समाचार, लगातार दर्शक भारत समाचार को सराह रहे, दर्शकों का भरोसा बना रहा भारत समाचार।


➡लखनऊ- ऑल इंडिया पुलिस साइंस कांग्रेस का आयोजन शुरू, उपराज्यपाल किरण बेदी ने किया उद्घाटन, अपर मुख्य सचिव गृह भी आयोजन में मौजूद, डीजीपी समेत पुलिस अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद, राजधानी के सिग्नेचर बिल्डिंग में हो रहा आयोजन, यूपी पुलिस आयोजित करा रही 47वां आयोजन, 22 साल बाद उत्तर प्रदेश में हो रहा आयोजन।


➡लखनऊ- उपराज्यपाल डॉ किरण बेदी का बयान, 'पूरे देश में बीट पुलिसिंग की सख़्त जरूरत है, हर व्यक्ति की जानकारी होती है, हर इलाके में बीट बॉक्स,बूथ होना चाहिये, जहां बीट पुलिसमैन बैठता हो, जनता की मदद से बीट बॉक्स,बूथ बनाए'


➡लखनऊ- यूपी डीजीपी ओपी सिंह का बयान, 'यूपी पुलिस ने खुद को मजबूत किया, खुद को तकनीकी रूप से मजबूत किया, पुलिस के ट्रेनिंग मॉड्यूल को अपडेट किया है, पुलिस को हर समय अलर्ट रहना पड़ता है, यूपी में 18 नई फॉरेंसिक लैब तैयार हो रही हैं।


➡नोएडा- फर्जी संचालित कॉल सेंटर का खुलासा, साइबर सेल GBN,SO नॉलेज पार्क ने किया खुलासा, फर्जी कॉल सेंटर से 45 लोगों को किया अरेस्ट, 16 वॉकी टॉकी फोन,29 मोबाइल किया बरामद, ऑनलाइन शॉपिंग साइटों के भेष में करते थे ठगी, इस गिरोह ने हजारों निर्दोष लोगों को ठगा है, एसएसपी गौतमबुद्ध नगर का किया धन्यवाद।


➡अमेठी- भारत समाचार की खबर का असर, 2 गोवंश कई दिनों से मरे पड़े थे, मामले का डीएम ने लिया संज्ञान, जंगली जानवर और कुत्ते नोच रहे थे, जिला प्रशासन ने गोवंशों को दफन कराया।


➡नोएडा- ढाई किलो सोना लेकर कांट्रेक्टर हुआ फरार, डिजाइन बनाने के लिए कारोबारी ने दिया था, 4 दिन बाद भी डिज़ाइनर सोना लेकर नहीं आया, कंपनी ने फरार कॉंट्रेक्टर पर दर्ज कराई एफआईआर, फेस 2 थाना क्षेत्र NSEZ का मामला।


➡सीतापुर- रामकोट प्राथमिक स्कूल में गंदगी का अंबार, शिकायत के बाद भी अधिकारी नहीं चेते, स्कूल के रास्ते पर नहीं होती सफाई, जिम्मेदार अधिकारी लगा रहे पलीता, रामकोट पॉश इलाके में है प्राथमिक स्कूल।


➡हमीरपुर- नहीं थम रहा गोवंशों की मौत का सिलसिला, सड़क किनारे तीन गोवंशों के शव मिले, संदिग्ध मौत के बाद हरकत में आया प्रशासन, जलालपुर क्षेत्र के मसीदन गांव का मामला।


➡शाहजहांपुर- जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में फायरिंग, खेत को लेकर दो पक्षों में चल रहा था विवाद, दोनों पक्षों के 14 लोगों को गिरफ्तार हुए, सभी के खिलाफ गंभीर धाराओ में केस दर्ज, थाना कलान के खमरिया इलाके की घटना।


➡कानपुर- बस और ट्रक में भीषण टक्कर से हड़कंप, फैक्ट्री कर्मियों को लेकर जा रही थी बस, हादासे में दर्जनों कर्मचारी हुए घायल, घायलों को हॉस्पिटल में कराया भर्ती, चौबेपुर के भवानीपुर के पास की घटना।


बाराबंकी- नहीं रुक रहा पराली जलाने का सिलसिला, कार्रवाई के बावजूद नहीं थम रहा सिलसिला, लेखपाल और इंचार्ज नहीं कर रहे कार्रवाई, तहसील फतेहपुर के मदनापुर का मामला।


➡आगरा- राष्ट्रपति की ट्रांजिट विजिट रोड विजिट में बदली, आगरा से हेलीकॉप्टर से रवाना नहीं हुए, सड़क मार्ग से मथुरा रवाना हुए राष्ट्रपति, खेरिया एयरपोर्ट पर सीएम करेंगे अगवानी, ऊर्जा मंत्री और महापौर नवीन जैन रहे मौजूद।


➡आज़मगढ़- बसपा नेता पर एक लाख का इनाम घोषित, अखंड प्रताप सिंह पर एक लाख का इनाम, एडीजी वाराणसी ने घोषित किया इनाम, मुकदमे में लंबे समय से बसपा नेता हैं फरार, कुर्की की कार्रवाई पहले कर चुकी है पुलिस, अतरौलिया विधानसभा से बसपा प्रत्यासी रहे हैं।


➡पीलीभीत- संदिग्ध हालत में फांसी के फंदे से मिली छात्रा, एसएस कॉलेज से नर्सिग की पढ़ाई कर रही थी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सुनगढ़ी इलाके की जोशी कालोनी का मामला।


➡नोएडा- चोरों ने घर से लाखों की ज्वैलरी की पार, कैश,चांदी के सिक्के एलईडी लैपटॉप चोरी, घर में रखा कीमती सामान उड़ा ले गए चोर, चीफ फार्मेसिस्ट का परिवार लंदन गया था, बन्द घर में चोरी की घटना को दिया अंजाम, पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई एफआईआर, सेक्टर 20 थाना के सेक्टर 27 की घटना।


➡बिजनौर- कांच की बोतलों पर डांस को लेकर दो घायल, शादी समारोह में चल रहा था डांस, आंख में कांच गिरने से युवक ने गवाई आंख, दूसरा गम्भीर रूप से घायल अस्पताल में भर्ती, थाना नगीना के लुहारीसराय इलाके का मामला।


➡नोएडा- आज सुबह कॉल सेंटर पर पुलिस की छापेमारी, कॉल सेंटर मालिक समेत 40 हिरासत में, ऑनलाइन इंश्योरेंस के नाम करते थे ठगी, 100 कम्प्यूटर,लाखों रुपए का कैश बरामद, 20 से अधिक बैंक खातों की चेक बुक बरामद, वीआईपी इलाके में चल रहा था कॉल सेंटर, सेक्टर 6 इलाके में चल रहा था ठगी का सेंटर। 


➡अमेठी- समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहना पड़ा भारी, 9 ग्राम पंचायत और सचिव को पड़ा भारी, पीडी के निरीक्षण के दौरान लापरवाही दिखी, 9 ग्राम पंचायत सचिवों का रोका गया वेतन, जामो के 9 ग्राम पंचायत,सचिवों का रुका।


➡आगरा- नगर पंचायत पिनाहट में जमकर पीटा, कुर्सी नहीं लाने पर दलित को जमकर पीटा, मामले को लेकर सब्जी मंडी बाजार बंद, घायल को इलाज के लिए कराया भर्ती, पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया, पिता-पुत्र सहित 3 अन्य पर एससी,एसटी में केस, पिनाहट कस्बा के नगर पंचायत का मामला।


➡उन्नाव- शव दफनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद, दो पक्षों में कहासुनी के बाद हुई मारपीट, सूचना पर पहुंची तीन थानों की फोर्स, कब्रिस्तान की जमीन बताकर पहुंचे थे दफनाने, ग्राम समाज की जमीन बताकर किया विरोध, माखी थानाक्षेत्र के मर्दनखेड़ा गांव का मामला।


➡आगरा- पुलिस भर्ती का शारीरिक मानक परीक्षण आज, पुलिस लाइन में शारीरिक मानक परीक्षण, 8 जिलों के करीब 13240 अभ्यर्थी होंगे शामिल, जिलों के लिए अलग-अलग 8 चैनलों का गठन, आरक्षी पीएसी भर्ती 2018 का मामला।


➡बलरामपुर- मनचले की अश्लील हरकतों से छात्राएं परेशान, मनचलों से परेशान कई छात्राओं ने पढाई छोड़ी, शिकायत के बाद भी पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, स्कूल के समय मनचलों का लगा है जमवाड़ा, पुलिस की लापरवाही से मनचलों के हौसले बुलंद, बलरामपुर गर्ल्स इंटर कॉलेज चौराहे का मामला।


➡कानपुर- 5 दिन से लापता बीजेपी नेता का शव मिला, कमलेश का शव पड़ोसी गांव के खेत से मिला, पुलिस को सूचना,मौके पर पहुंचे परिजन, सजेती में दर्ज थी गुमशुदगी की रिपोर्ट, सजेती थाना क्षेत्र में मिला शव।


 


➡दिल्ली- राज्यसभा में बोले केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, BSNL और MTNL मामले पर बोले रविशंकर प्रसाद, BSNL और MTNL  देश के लिए स्ट्रेटजिक असेट हैं, हमने उन्हें पुनर्जीवित करने का फैसला किया है, BSNL का कर्मचारी लागत राजस्व का 75.06% था, MTNL का कर्मचारी लागत राजस्व का 87.15% था, एयरटेल का 2.95%, वोडाफोन-आइडिया का 5.59%, जियो का कर्मचारी लागत राजस्व का 4.27% था।


➡दिल्ली - राम मंदिर में रख रखाव को लेकर सूत्रों से खबर, रख रखाव को लेकर 20.40 करोड़ रुपए खर्च होंगे, इस साल के बजट के अलावा अतिरिक्त मांगा, निर्मला सीतारमण ने पेश की सप्लीमेंट्री डिमांड फॉर ग्रांट, 
सरकार ने जो अतिरिक्त खर्च मांगा है, कश्मीर और लद्दाख के खर्चे के लिए मांगा है, 8,820 करोड़ रुपए खर्च के लिए मांगा है-सूत्र. 


➡दिल्ली - कृष्णानंद राय हत्याकांड का मामला, अफजाल अंसारी समेत अन्य आरोपी पेश, दिल्ली हाईकोर्ट में सभी आरोपी पेश हुए, 25 हजार के निजी मुचलके पर जमानत, निचली कोर्ट से सभी दस्तावेज मांगे गए, 
निचली कोर्ट ने आरोपियों को बरी किया, निचली कोर्ट के आदेश के खिलाफ याचिका.


➡कोलकाता - पश्चिम बंगाल में बीजेपी को बड़ा झटका, उपचुनाव की सभी सीटें टीएमसी ने जीती, विधानसभा की तीनों सीटें टीएमसी जीती, ममता बनर्जी ने बंगाल में दिखाई ताकत, लोकसभा चुनाव के मुकाबले मत प्रतिशत गिरा, बीजेपी का बंगाल में मत प्रतिशत गिरा. 


➡लखनऊ- उम्मीदवार अरुण सिंह नामांकन दाखिल करेंगे, 2 दिसंबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे, बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार हैं अरुण सिंह, राज्यसभा की खाली हुई सीट पर होना है उपचुनाव, तंजीन फ़ातिमा के इस्तीफा देने से खाली हुई है सीट, 2 दिसंबर है नामांकन की आखिरी तारीख।


➡लखनऊ - यूपी में पहली बार चिकित्सा पर्यटन को बढ़ावा देने की पहल, चिकित्सा पर्यटन के विकास को इस्लामिक देशों के स्वास्थ्य पर्यटन से MoU, यूपी के निर्यात परिषद ने किया एमओयू, चिकित्सा सुविधाओं के बारे में आदान-प्रदान, दो और समझौता पर हस्ताक्षर किए गए, मेदांता लखनऊ, यशोदा गाजियाबाद से समझौता, वैश्विक प्रदर्शनी में यूपी लेगा भाग, बंग्लुरू में आयोजित हो रही वैश्विक प्रदर्शनी, सेवाओं के निर्यात पर जोर दिया जाएगा. 


➡लखनऊ- लोक भवन में मुख्य सचिव ने की बैठक, राष्ट्रीय युवा महोत्सव के आयोजन को लेकर चर्चा, लखनऊ कमिश्नर समेत अफसरों के साथ की बैठक, 12 से 16 जनवरी के बीच युवा महोत्सव चलेगा, 'देश भर से युवाओं का डेलिगेशन होगा शामिल'


➡लखनऊ- कन्नौज,गोरखपुर में सड़क हादसे का मामला, सीएम योगी ने हादसे पर गहरा शोक जताया, हादसे में मृत्यु पर सीएम ने शोक व्यक्त किया, सीएम ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, घायलों को समुचित इलाज कराने के निर्देश, हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश, परिवहन विभाग,परिवहन निगम को निर्देश, 'सड़क सुरक्षा के नियमों का कड़ाई से पालन करें'


➡लखनऊ- गृहमंत्री अमित शाह झारखंड के दौरा पर, डिप्टी सीएम केशव मौर्या भी शाह के साथ, झारखंड में चुनाव प्रचार में जुटे केशव मौर्या, रांची एयरपोर्ट पर शाह के सात केशव मौर्या।


➡लखनऊ- अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी सख्त, उपकरण खरीद के टेंडर को किया निरस्त, उपकरण खरीद में गड़बड़ी पर किया निरस्त, आगरा टेंडर को अवनीश अवस्थी ने किया निरस्त, DNA लैब आगरा, वाराणसी के लिए थे उपकरण, वाराणसी में पोर्टल से खरीद के दिए निर्देश।


➡हाथरस- BAMS कॉलेज के छात्र-छात्राओं का हंगामा, अवैध उगाही करने पर किया हंगामा, प्रेमरघु मेडिकल ऑफ इंस्टीट्यूट में गुंडागर्दी, मैनेजमेंट पर 20 हजार मांगने का आरोप, एग्जाम में पास करने के नाम पर मांगे रुपए, छात्र-छात्राओं का अवैध उगाही का आरोप, पैसे न देने पर छात्र-छात्राओं को किया फेल, कॉलेज प्रबंधन ने छात्र-छात्राओं को दी गालियां, मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ने छात्रों को पीटा, स्टाफ की मारपीट से छात्र गंभीर घायल, छात्र-छात्राओं की कोई सुनवाई नहीं हो रही, प्रेमरघु मेडिकल ऑफ इंस्टीट्यूट में गुंडागर्दी, प्रेमरघु मेडिकल ऑफ इंस्टीट्यूट का मामला।


➡लखीमपुर- असलहाधारी बदमाशों का खुलेआम आतंक, बंधक बना असलहे के दम पर लाखों की लूट, घर में सो रहे परिवारजनों को बंधक बनाया, 15 हजार की नगदी,लाखों जेवर लेकर फरार, नीमगांव के देवरी गांव का मामला।


➡उन्नाव- उन्नाव में खुलेआम जलाई जा पतवार, रोक के बाद भी जलाई जा रही खर-पतवार, प्लॉटिंग करने के लिए खेतों को कर रहा खाली, भूमाफिया की गुंडई से किसान हो रहे परेशान, गंगाघाट के देवारा खुर्द गांव का मामला।


➡एटा- महिला से छेड़खानी का विरोध पड़ा भारी, महिला के परिजनों को विरोध करना पड़ा भारी, पीड़ितों पर आरोपियों ने किया हमला, लाठी-डंडों से किया हमला, 8 लोग घायल, थाना देहात क्षेत्र के नगला बाय का मामला।


➡बागपत- CO बेटा बताकर ID कार्ड का फर्जी इस्तेमाल, फर्जी इस्तेमाल करते पकड़ा गया युवक, बिना टोल टैक्स दिए गाड़ी से घूम रहा था, सीओ सिद्धार्थ तोमर लिखा मिला आईडी कार्ड, टोल मांगने पर महिला टोलकर्मी से बहस, टोल कर्मियों ने जारी किया युवक का वीडियो, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे टोल बूथ का वीडियो।


➡बिजनौर- बारिश में पहुंचे प्रभारी मंत्री कपिल देव, मूलभूत सुविधाओं को लेकर ईओ के साथ बैठक, सफाई कर्मियों को सफाई करने के दिए आदेश, सड़क,पानी,स्वच्छता पर दिए सख्त दिशा निर्देश, नगर पालिका परिषद बिजनौर पहुंचे प्रभारी मंत्री।


➡ग्रेटर नोएडा- यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, भीषण सड़क हादसे में कार सवार की मौत, तेज रफ्तार कार को वाहन ने मारी टक्कर, कार सवार युवक की मौके पर ही मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रबूपुरा क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे की घटना।


➡नोएडा - बिहार पूर्व सीएम के घर पर हुई चोरी का खुलासा, 15 लाख रुपए बरामद,3 चोरों को किया गिरफ्तार, पूर्व मुख्यमंत्री के घर से 54 लाख की हुई थी चोरी, दिल्ली द्वारका स्थित आवास से हुई थी चोरी, दिल्ली की घटना का नोएडा पुलिस ने किया खुलासा, अभी भी 2 चोर फरार पुलिस कर रही तलाश, सेक्टर 58 पुलिस ने किया चोरी का बड़ा खुलासा. 


➡बिजनौर- किसानों का तहसील मुख्यालय पर धरना, तीन दिन से अनिश्चितकालीन धरना जारी, गांव में गन्ना सेंटर केंद्र न बनने से धरना, शुगर मिल की लापरवाही से धरने पर, तहसील धामपुर मुख्यालय का मामला।


➡बिजनौर - अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, तमंचे बनाते आरोपी युवक गिरफ्तार, पुलिस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार, 6 बने, अधबने तमंचे उपकरण बरामद, चांदपुर के मीरापुर खादर इलाके का मामला. 


➡सोनभद्र- मिड डे मील में अनियमितता उजागर, एक बाल्टी पानी में एक लीटर दूध मिलाया, एक लीटर दूध को 81 बच्चों को बांटा, एक बच्चे को देना है 150 से 200 मिली दूध, बच्चों के हक पर डाला जा रहा डाका, बेसिक शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप, चोपन के सलईबनवा प्राथमिक स्कूल का मामला।


➡आगरा- जिला जेल में स्वास्थ्य परीक्षण केंद्र लगाया, 306 बंदियों का किया गया मेडिकल चेकअप, आई स्पेशलिस्ट,अन्य मेडिकल स्टाफ भी रहा, कृष्णा हॉस्पिटल ने लगाया मेडिकल कैम्प, जेल सुप्रिडेंट के निर्देशन में लगाया गया कैम्प।


➡मेरठ- एसएसपी ऑफिस के बाहर मारपीट, महिला ने एक युवक को सरेआम पीटा, युवक के बेटे के खिलाफ दर्ज है केस, नाबालिग लड़की को भगाने का है मामला, दौराला से प्रेमी के साथ गई है लड़की।


➡आगरा- असलहों की सप्लाई का हुआ खुलासा, 7 तमंचों की खेप को पुलिस ने पकड़ा, असलहा सप्लाई करने वाले 2 पकड़े, बाइक पर तमंचे लेकर जा रहे थे बदमाश, थाना खेरागढ़ पुलिस को मिली कामयाबी।


➡बुलंदशहर- बुलंदशहर में होमगार्ड घोटाले का मामला, एसएसपी ने मामले में गठित की टीम, 6 सदस्यीय टीम जल्द कर सकती है खुलासा, फर्जीवाड़े पर नगर कोतवाली में दर्ज है FIR, 150 से अधिक होमगार्डों के वेतन में फर्जीवाड़ा, 20 थानों की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है।


➡हरदोई - सघन मिशन इंद्रधनुष' बचाएगा बच्चों की जान, सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान शुरू होगा, 2 दिसम्बर,6 जनवरी,3 फरवरी से अभियान, 14 ब्लाकों में चलया जाएगा अभियान, 30 को जागरूक करने के लिए निकलेगी रैली, 2 दिसम्बर को बूथ का होगा उद्घाटन. 


➡बरेली - सड़क हादसे में 3 लोगों  की दर्दनाक मौत, पिकअप गाड़ी की अज्ञात वाहन से टक्कर, मौके पर 2 लोगों की दर्दनाक मौत, अस्पताल ले जाते समय तीसरे की मौत, भोजीपुरा के नैनीताल हाइवे पर हादसा.


➡बरेली - सपा नगर अध्यक्ष की हत्या का खुलासा, 5 बदमाशों ने ढाई लाख लेकर की थी हत्या, सुपारी देकर कराई गई थी निर्मम हत्या, बदमाशों से डेढ़ लाख,तमंचा,कारतूस बरामद, फतेगंज पश्चिमी के बाजार में हुई थी हत्या.


➡बरेली - आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, एक की मौत, 2 लोग गंभीर घायल, अलग अलग थाना क्षेत्र में गिरी बिजली, मीरगंज में 3 पर गिरी आकाशीय बिजली, तीनों गंभीर रूप से घायल अस्पताल में भर्ती.


➡हापुड़ - विद्युत विभाग का एक बार फिर कारनामा, चाय विक्रेता को भेजा 84 हजार का नोटिस, हर महीने बिल जमा करने के बाद भी भेजा, करीब 84 हजार का नोटिस देख उड़े होश, अधिकरियों के चक्कर काटने के बाद न्याय नहीं, कुचेसर चौपले पर चाय बेचता है गरीब मनोज. 


➡झांसी - ओम शांति हाइट्स मामले नया खुलासा, आरटीआई कार्यकर्ताओं ने किया दावा, ट्रस्ट की जमीन पर बनाया गया अपार्टमेंट, जमीन को जालसाजी से बिल्डर ने खरीदा, RTI कार्यकर्ता ने मामले की थी शिकायत
बिल्डर पर पर लगाया धमकाने का आरोप. 


➡बाराबंकी - अवैध शराब के खिलाफ पुलिस को मिली सफलता, हरियाणा से बिहार जा ट्रक रहे ट्रक से किया बरामद, लगभग 300 शराब और 15 हजार शीशियां बरामद, 20 लाख रुपये कीमत की है बरामद अंग्रेजी शराब, बॉक्स में छिपाकर ट्रक से ले जा रही थे अवैध शराब, मुखबिर सूचना पर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, लखनऊ-अयोध्या एनएच-28 से अवैध शराब बरामद. 


➡अलीगढ़ - एएमयू में फायरिंग करने वाला गिरफ्तार, दोनों आरेपी शहजीब,सबलू गिरफ्तार हुए, घटना में प्रयोग बाइक और तमंचा मिला, 25 नवंबर को RM हॉल में गोली चलाई थी, सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया. 


➡वाराणसी - फिरोज खान के खिलाफ BHU छात्रों का आंदोलन, महामना के स्वरूप में छात्रों ने किया आंदोलन, छात्रों ने धर्म रक्षा के नारे के साथ मांगा भीख, BHU के सिंह द्वार से रविदास गेट तक प्रदर्शन.


➡बस्ती - रिश्वतखोर बाबू गौरव सिंह जेल भेजा गया, 24 घंटे के अंदर जिले में दूसरी बड़ी कार्रवाई, आउटसोर्सिंग भर्तियों में रिश्वत ले रहा था, कल धान क्रय केंद्र प्रभारी जेल भेजा गया, शासन के निर्देश पर प्रशासन की कार्रवाई. 


➡हापुड़ - शराब के पैसे ना देने पर युवक की पिटाई, शराब पीने के लिए पैसे उधार मांग रहा था, दबंगों ने लाठी-डंडों से युवक को पीटा, बीच बचाव करने आए परिजनों की पिटाई, 3 युवक घायल हालत में अस्पताल में भर्ती, बाबूगढ़ क्षेत्र के ककोड़ी गांव का मामला. 


➡बहराइच - हुजूरपुर में आदमखोर कुत्तों का आतंक, एक बच्चे को 10 कुत्तों ने निशाना बनाया, गंभीर हालत में बच्चा मेडिकल में भर्ती, बहराइच मेडिकल कॉलेज में बच्चा भर्ती, बहराइच के हुजूरपुर इलाके की घटना।


फर्जीवाड़ा: आयुष्मान योजना में बने फर्जी लाभार्थी, पोर्टल के ऐड मेंबर ऑप्शन का किया गलत इस्तेमाल


कानपुर में आयुष्मान योजना में फर्जी लाभार्थी बनाए जाने के फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। माना जा रहा है कि गाजीपुर के एक व्यक्ति ने आयुष्मान पोर्टल के ऑप्शन ऐड मेम्बर का गलत इस्तेमाल करके डेढ़ सौ से अधिक परिवारों को योजना का लाभार्थी बना दिया है। इन फर्जी लाभार्थियों में 30 परिवार कानपुर नगर के भी हैं।


स्टेट एजेंसी फॉर हेल्थ इंश्योरेंस एंड इंटीग्रेटेड सर्विसेस (साचीज) से इस संबंध में सीएमओ कार्यालय पत्र भेजा गया है। इससे हड़कंप मच गया। आयुष्मान की टीम इन परिवारों का ब्यौरा खंगालने में जुट गई है।


गाजीपुर के एक व्यक्ति ने आयुष्मान पोर्टल के ऐड मेम्बर ऑप्शन का गलत इस्तेमाल किया है। दरअसल इस ऑप्शन का इस्तेमाल शादी होने या बच्चा पैदा होने पर किया जाता है। अगर किसी की शादी हुई है तो विवाह प्रमाण पत्र के साथ नए सदस्य को जोड़ा जाता है।


इसी तरह बच्चा पैदा होने पर जन्म प्रमाण पत्र के साथ नया नाम जोड़ा जाता है। घोटाला करने वाले व्यक्ति फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर नाम जोड़े हैं। जांच में यह पकड़ में आ गया है इस पर स्टेट एजेंसी फॉर हेल्थ इंश्योरेंस एंड इंटीग्रेटेड सर्विसेस (साचीज) ने संबंधित जिलों को नोटिस जारी कर दी है।
फर्जीवाड़ा करने वाले ने विभिन्न जिलों में फर्जी लाभार्थी बनाए हैं। इसके साथ उन्हें गोल्डन कार्ड भी जारी कर दिया गया है। नगर के 30 परिवार इस फर्जीवाड़े में शामिल हैं। फर्जी लाभार्थियों को चिन्हित किए जाने के बाद उनकी जांच पड़ताल की जा रही है।


बुधवार को साचीज की नोटिस सीएमओ कार्यालय को मिल गई है। इस पर परिवारों की छानबीन का सिलसिला शुरू कर दिया। उच्च पदस्थ सूत्र ने बताया कि गोपनीय जांच के बाद अगली कार्रवाई होगी।
पैनल के अस्पतालों ने लौटा दिए आयुष्मान रोगी
आयुष्मान पैनल के अस्पतालों ने आयुष्मान रोगियों को इलाज देने से मना कर दिया। रोगियों को बेड खाली न होने का बहाना करके टरका दिया गया। बाद में रोगियों ने पैसा देकर दूसरे अस्पतालों में इलाज कराया। दोनों रोगी बांदा के हैं। बांदा के मुख्य चिकित्साधिकारी की शिकायत के बाद आयुष्मान के जिला शिकायत प्रबंधक (डीजीओ) आशीष दीक्षित ने बुधवार को नोटिस जारी कर दी है।


डीजीओ ने बताया कि टाट मिल स्थित कृष्णा हॉस्पिटल और लखनपुर रोड, अवधपुरी स्थित संजीवनी हॉस्पिटल को नोटिस दी गई है। बांदा के रहने वाले अवधेश की पत्नी माया (45) को कृष्णा हॉस्पिटल और बांदा के ही शब्बीर को संजीवनी हॉस्पिटल से लौटाया गया। योजना के रोगियों से बेड खाली न होने का बहाना किया गया। वहीं हैलट के हड्डी रोग विभाग में भर्ती आयुष्मान मरीजों से बाहर से दवाएं मंगाए जाने की शिकायत प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय में की गई है। शिकायत रोगी महावीर वर्मा ने की है कि उसे कैशलेस इलाज नहीं मिल रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ