फ्यूचर लाइन टाईम्स
गाजियाबाद उपायुक्त उद्योग , जिला उद्योग एंव उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र गजियाबाद ने बताया हैं कि जनपद के समस्त उद्यमीगण को जो कि विशेषकर फूड प्रोसेसिंग व ड्रिन्किंग वाटर पेयजल से सम्बंधी एवं अन्य इकाईयां चला रहे हैं । उनके लिये जिले में एक टेस्टिंग लैब स्थापित है जो कि भारत सरकार , उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा कमला नेहरू नगर , गाजियाबाद 201002 के पते पर स्थित है । सभी उद्यमीगण इस लैब पर अपने उत्पादों की विशेष टेस्टिंग का लाभ उठा सकते हैं एवं अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी में सुधार कर सकते है । लैब की जानकारी है । लैब स्थित - कमला नेहरू नगर गाजियाबाद में स्थित है , गाजियाबाद लैब का ई - मेल - nthnr-ca@nic.in 3 - लैब की वेबसाईट - www.nth.gov.in पर खोज सकते हो
0 टिप्पणियाँ