फ्यूचर लाइन टाईम्स
आदित्य भाटी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण गौतम बुद्ध नगर को पत्र लिखकर मांग की है कि पी3 गोल चक्कर को यातायात पुलिस द्वारा एक तरफ से बेरीगेडिंग कर पूर्णत: बंद ना किए जाए। कासना रोड जोकि परी चोक जाते समय पी3 गोल चक्कर को जोड़ती है,पी3 से सीधे दिल्ली जाने के लिए ज्यादातर लोग पी3 से एक्सपो मार्ट वाले रास्ते को प्रयोग करते है जिससे परी चोक का के जाम में राहत मिलती है ।
परन्तु आज पी3 गोल चक्कर पर परी चोक जाने वाले रास्ते पर यातायात पुलिस द्वारा बेरिगड़िंग कर दी गई है जिससे यातायात का आवागमन परी चोक जाने के लिए पी3 सेक्टर के सामने यूं टर्न बना दिया है ,इस भरी भरकम यातायात एवं इतने छोटे यू टर्न भारी वाहन निकल रहे है जिससे अब सीधा दिल्ली जाने वालो के साथ परी चोक एवं मुख्यत: सेक्टर पी3 एक विभिन्न सोसायटीयो को सामना करना पड़ा है जिससे लोग बहुत निराश एवं परेशान दिखाई दिए ,
आज ऑटो पर आश्रित लोगो को पैदल आना पड़ा क्योंकि अचानक बंद इस रास्ते से ऑटो चालकों ने पी3 में आने से मना करता दिया जिससे लोग हताश दिखाई दिए । बिना किसी खास वजह से पी3 गोल चक्कर से इस बेरीगेटिंग से मुक्त कराया जाए एवं वहा पर हमेशा की तरह मौजूद ट्रेफिक पुलिस कर्मी साथियों को सुगम ट्रैफिक चलवाने को आदेशित किया जाए ।
0 टिप्पणियाँ