फ्यूचर लाइन टाईम्स
सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के अंतर्गत परिवहन विभाग मुज़फ्फरनगर के द्वारा जनपदीय स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस भाषण प्रतियोगिता का शुभारंभ राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने किया। इस दौरन जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे भी मौजूद रही।
आर्य समाज रॉड स्तिथ डीएवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के अंतर्गत परिवहन विभाग मुज़फ्फरनगर के द्वारा दो दिवसीय जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस भाषण प्रतियोगिता का शुभारंभ राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने किया। इस दौरान जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के साथ साथ परिवहन विभाग का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। यह भाषण प्रतियोगिता दो भागों में विभाजित की गई की गई जिसमें कक्षा 9 से लेकर 12 तक व स्नातक के छात्र और छात्राओ ने भाग लिया था। दोनो ही प्रतिभाग करने वाली टीमो को सड़क सुरक्षा के संबंध में अलग अलग टॉपिक दिए गए थे जिन पर बच्चो को अपने विचार प्रस्तुत करने थे। प्रत्येक छात्र को दिए गए टॉपिक पर बोलने के लिए 5 मिनट का समय दिया गया था। इस भाषण प्रतियोगिता के अंदर एक निर्णायक मंडल तैयार किया गया था जो छात्र ओर छात्राओं की प्रतिक्रिया पर नजर लगाए हुए था। और अंत मे निर्णायक मंडल के द्वारा प्रतिभाग करने वाले छात्र ओर छात्राओ में प्रथम, दुत्तीय व तृतीय स्थान चुना जाना था जिसमे कल समापन के पश्चात छात्र और छात्राओ को इनाम स्वरूप नगद धनराशि प्रदान की जाएगी।
इस भाषण प्रतियोगिता के अंदर जिले के विभिन्न स्कूलों के सैकड़ो से ज्यादा बच्चों ने प्रतिभाग कर सड़क सुरक्षा पर अपने विचार प्रस्तुत किए।कल समापन के पश्चात जितने वाले प्रतिभगियों को अगले स्तर के भाषण के लिए चुना जाएगा जहाँ पर इनमें स्वरूप राशि बढ़ा दी जाएगी और अंत मे फाइनल में राज्य स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसका शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा किया जाएगा। यह प्रतियोगिता पूरे प्रदेश में कई जा रही है जिसका उददशेय यही है कि सड़क सुरक्षा के संबंध में बच्चे अपने विचार रखें।
0 टिप्पणियाँ