-->

पैरेंट्स एसोसिएशन द्वारा स्कूल बैग के वजन को लेकर चलाया गया चेकिंग अभियान

गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन द्वारा बच्चों के स्कूल बैग वज़न को लेकर चेकिंग का अभियान चलाया गया


भौतिकवाद समय में  बच्चों के मानसिक दवाब  और स्कूल बैग के कारण बच्चों के  स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है ग़ाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन लगातार इस अभियान के माध्यम से जिला प्रशासन,स्कूल प्रशासन एवम अभिभवकों को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है परन्तु कोई भी सरकारी ऑथोरिटी अपने ही द्वारा जारी किये गए सर्कुलर एव नियम कानूनों के प्रति गंभीर नही देखाई देती जिसका खामियाजा छोटे-छोटे मासुम बच्चों को अपने कंधों पर भारी भारी बस्ते ढ़ोकर उठाना पड़ रहा है एसोसिएशन सभी सम्बंधित अधिकारियों से अपील करता है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए एवम बच्चों के शारीरिक एवम मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये तुरंत ठोस कदम उठाये जाएं। एसोसिएशन के पदाधिकारी विवेक त्यागी ने बताया कि आज बैग के वजन को लेकर चैकिंग अभियान के तहत वैशाली के छाया पब्लिक स्कूल मे ग़ाज़ियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन एवं छाया पैरेंट्स एसोसिएशन के सहयोग से बैग के बोझ का वज़न,अभियान चलाया गया जिसमे बैगों के वज़न तय मानकों से कही अधिक देखा गया लगभग 170 लोगो के बैगों का वज़न चेक किया गया जिसमें अधिकतम वज़न 13KG से 18KG के बीच क्लास 8TH के बच्चों का आया, इस दौरान ज़्यादातर बैग चेक़ करवाने वाले पैरेंट्स का यही कहना था की स्कूल ने आज बैग पहले से ही ख़ाली करवा दिया है इसलिये अभियान को बिना बताए किया जाये उससे ही बैग के बोझ का असल वज़न सामने आएगा। इस अभियान में अभिभावक समेत सनवैली पेरेंट्स, चिल्ड्रन एकडेमी मॉडर्न स्कूल, नेशनल विक्टर के पैरेंट्स एसोसिशन के सदस्यों ने अपना पूर्ण सहयोग किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ