-->

गन्नाआयुक्त को सात सूत्रीय सोपा ज्ञापन

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिला गन्नाअधिकारी अयोध्या से मिलकर गन्नाआयुक्त को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन देकर समस्या समाधान की मांग की गयी ।                      


ज्ञापन में गन्ना मूल्य450  रुपए प्रति कुन्तल घोषित करने,टृाली की पर्ची प्रथम पर्ची देय तिथि पर देने,सप्लाई पर्ची तौल तिथि के पांच दिन पूर्व उपलब्ध कराने एवं पांच दिन बाद हायल करने, सर्वे में छूटे रकबे को जोड़ने,खाढ़ा पक्का एवं समतल बनवाने तथा मिल परिसर में टृाली पलटने पर चीनी मिल की जिम्मेदारी तय करने,गन्ना मूल्य का भुगतान नियमानुसार करने, घटतौली रोकने के कारगर उपाय करने आदि समस्याओं के समाधान का ज्ञापन दियाज्ञापन देने वालों में घनश्याम वर्मा एडवोकेट के अलावा जिला उपाध्यक्ष भागीरथी वर्मा, तहसील अध्यक्ष सोहावल दशरथ सिंह, जगदीश यादव, देवीप्रसाद वर्मा व शिवपूजन यादव आदि उपस्थित रहे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ