-->

नोकेन देखकर भड़के किसान, काटा हंगामा।

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


पुरकाजी क्षेत्र के उत्तम शुगर मिल खाईखेड़ी में किसान नोकेन देखकर भड़क गए, और किसानों ने मील प्रबंधन को जमकर लताड़ लगाई गन्ना अधिकारी डीसीओ, जीएम के आग्रह पर ही 5000 का स्पेशल इंडेंट देने पर ही किसानों व मिल प्रबंधन के बीच मामला निपटा। 


बता दे कि मील प्रबंधन द्वारा 12 तारीख में गन्ना मील को आधी अधूरी तैयारी के साथ शुरू तो कर दिया गया है, लेकिन मील शुरू हुए मात्र 4 दिन ही हुए हैं इन 4 दिन के बीच किसानों ने अपना गन्ना लाना शुरू कर दिया ,लेकिन शनिवार के दिन जब तेजलहेड़ा के किसान मील में गन्ना लेकर पहुंचे तो नो कैन देखकर भड़क उठे तेजलहेड़ा के किसान नेता राजेश गुज्जर ने बताया कि 12 तारीख में मील शुरू हुआ था, और अब नो कैन होने से किसान भड़क उठे, तथा किसानों ने मिलकर प्रबंधन को जमकर लताड़ लगाई। और प्रबंधन समिति को भी बंधक बना लिया, मील में पहुंचे डीसीओ व जीएम के आग्रह पर 5000 का स्पेशल इनटेंट देने पर ही किसानो ने प्रबंधन समिति को मुक्त किया, किसान नेता राजेश गुर्जर ने बताया कि 45000 कि मील की खपत होने के बावजूद मील में सिर्फ 28 से 30000 कुंतल गन्ना जा रहा है, उन्होंने कहा कि किसान यहां पर मील के शोषण का शिकार हो रहे हैं, और यह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, मील को सुचारू रूप से चलाने के आश्वासन के बाद ही किसान शांत हुए। इस मौके पर क्षेत्र के भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ