फ्यूचर लाइन टाईम्स
थाना फेस-।।।, नोएडा पुलिस द्वारा तीन शातिर लूटेरे गिरफ्तार व कब्जे से दो तमंचा 12 बोर के पाँच जिन्दा कारतूस, एक चाकू, एक कार स्विफ्ट डिजायर व 2700 रूपये नगद बरामद,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गौतमबुद्ध नगर के आदेशानुसार शातिर अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे निरन्तर अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना फेस ।।। नोएडा के नेतृत्व में थाना फेस-III नोएडा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान वरुण पवार व मानसिंह अपनी टीम के साथ एफएनजी सर्विस रोड के बांये अथोरिटी के मैदान में तीन शातिर अपराधी लूट करने की फिराक में घूम रहे थे । अनुज उर्फ मजनू पुत्र मूलराज चौहान, विकास उर्फ काले पुत्र प्रमोद व करन सिंह पुत्र बुजबल उर्फ संतोष थाना क्षेत्र में चोरी व लूट की घटना करने की फिराक में थे को जिनको गिरफ्तार किया गया । इनका चौथा साथी मौके से भागने में कामयाब हो गया । अभियुक्त गण से भागे हुये साथी के बारे में पूछा गया तो तीनो ने एक स्वर में बताया कि साहब हमारे भागने वाले साथी का नाम राजेश उर्फ भेडा पुत्र बिशना निवासी ग्राम बसई है जो हमारा लीडर है ।
0 टिप्पणियाँ