-->

निशा पाण्डेय द्वारा रंगारंग भोजपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


एन टी पी सी दादरी में पूर्वांचल परिषद की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्वांचल परिषद के अध्यक्ष  बी पी तिवारी ने किया।बैठक में पूर्वांचल परिषद के महासचिव  आर के राय ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ पूजा महोत्सव 2019 के अवसर पर पूर्वांचल परिषद द्वारा  एन टी पी सी दादरी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस  सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एन टी पी सी दादरी के मुख्य महाप्रबंधक  अपूर्ब कुमार दास होंगे।पूर्वांचल परिषद के उपाध्यक्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रभारी  अमर कान्त सिंह ने बताया कि दिनांक नवम्बर 13 ,2019 बुधवार को रात्रि 8 बजे ओपन एयर थियेटर में मुम्बई की मशहूर भोजपुरी प्लेबैक सिंगर, स्टेज परफ़ॉर्मर " निशा पाण्डेय " द्वारा रंगारंग भोजपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।आज  मुम्बई से पधारे मशहूर भोजपुरी गायिका निशा पाण्डेय  जी के एन टी पी सी दादरी आगमन पर पूर्वांचल परिषद के पदाधिकारी  आर के राय, अमर कान्त सिंह, के पी गुप्ता, देवाशीष कुमार, संजय वास्तव आदि ने आकाश गंगा वी आइ पी गेस्ट हाउस में स्वागत किया।पूर्वांचल परिषद आप सभी विद्युत नगर वासियों एवं क्षेत्र वासियों से अपील करता है  कि आप अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में पधारकर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ