जिलाधिकारी गाजियाबाद को मोबाइल पर जानकारी दी गयी कि थाना विजयनगर क्षेत्र में स्थित त्रिपाठी नर्सिंग होम के समीप Nutrituon World नामक दुकान पर दुकानदार द्वारा नकली फूड सप्लीमेन्ट एंव प्रतिबन्धित दवाईयाँ मिश्रित खाद्य पदार्थ रखकर आम नागरिकों को बेचे जाने का कार्य किया जा रहा है
शरीर के फिटनेस के नाम पर आम जनता से लूटपाट की जा रही हे।जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय , थानाध्यक्ष विजयनगर , मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी , अपर मुख्य चिकित्साधिकारी , जिला कीड़ा अधिकारी के साथ संयुक्त रूप से मौके पर छापा मारकर कार्यवाही की गयी । छापेमारी के दौरान Nutrituon World नामक शॉप पर शासन के नियमों एंव प्रशासन द्वारा जारी एडवाईजरी के विरूद्ध नकली फूड सप्लीमेन्ट एंव प्रतिबन्धित दवाईयों मिश्रित खादय पदार्थों को बिना डाक्टर के Prescription के लोगों को बेची जा रही थी , मौके से भारी मात्रा में नकली फूड सप्लीमेन्ट एंव प्रतिबन्धित दवाईयाँ मिश्रित खादय पद्धार्थ बरामद किये गये है , जिनको जब्त कर खाद्य सुरक्षा अधिकारी के सुपुर्द कर दिया गया है तथा सम्बन्धित शॉप को सील कर दिया गया है । शॉपकीपर ललित शर्मा एवं विनीत शर्मा के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाने की कार्यवाही की जा रही है ।
0 टिप्पणियाँ