फ्यूचर लाइन टाईम्स
विजय नगर क्षेत्र में आवारा पशु और चारों और फैले पड़े कूड़े कई ऐसी जगह है जहा कूडो के ढेर लगे रहते है ऐसे ही वार्ड 35 के बहरामपुर क्षेत्र का द्रश्य देखने को मिला वार्ड 35 निवासी अरुण यादव ने बताया कि पिछली बार अपना गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में तो पहले पायदान में था लेकिन देश में 13 वें पायेदान में था लेकिन इस बार हम सभी को अपने प्रयास से गाजियाबाद को पहले पायेदान में लाने की कोशिश करनी चाहिए लेकिन गाजियाबाद में ऐसे हर जगह गंदगी होगी तो कैसे मुमकिन है
हमारे वार्ड में लगातार कई-कई दिन तक कूड़ा यहा पड़ा रहता है और आवारा पशू यहा दिन भर परेशान करते है कूड़े के ढेर में मुँह मारते है और पॉलिथीन समेत पड़े खाने को खा जाते है नगर निगम के कर्मचारीयो से कहने के बावजूद भी इस पर गौर नही होती है।
0 टिप्पणियाँ