फ्यूचर लाइन टाईम्स
बसपा नेता मुनव्वर चौधरी को पार्टी ने जिला उपाध्यक्ष से जिला महासचिव की एम जिम्मेदारी दी है बसपा जिलाध्यक्ष गाजियाबाद कुलदीप कुमार ओके ने बताया की गाजियाबाद की मासिक बैठक के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती के निर्देश अनुसार शमसुद्दीन राइन, उदय राज कुमार गौतम व कमल सिंह राज सेक्टर प्रभारी मंडल,मुकुट लाल तोमर पूर्व एमएलसी,सतपाल पीपला,रामवीर कश्यप ,यशपाल गौतम जिला इंचार्ज गाजियाबाद व् कुलदीप कुमार जिला अध्यक्ष जनपद गाजियाबाद की संस्तुति पर जिला महासचिव मुनव्वर चौधरी वह महानगर अध्यक्ष अख्तर मलिक को मनोनीत किया है।इसी दौरान मुनव्वर चौधरी ने पार्टी और समस्त पदाधिकारीगण का आभार व्यक्त किया और कहा कि कि मैं सौभाग्यशाली है कि पार्टी ने उन्हें यह जिम्मेदारी दी है पार्टी के फैसले को सर आंखों पर रखकर पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने का कार्य करता रहूंगा।
0 टिप्पणियाँ