फ्यूचर लाइन टाईम्स
जीपीएल का सफल आयोजन होते हुए नवंबर 24, 2019 को ग्रामीण गौतम बुद्ध नगर कप के मैच में मुकाबला जीडीएस जलालपुर में मिलक लच्छी सीनियर टीम के बीच खेला गया जिसमें जलालपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया बल्लेबाजी करते हुए रोजा जलालपुर की टीम ने 18.4 ओवर में 105 रन ही बना सकी जिसमें प्रिंस नहीं करते बालों में चार चौकों की मदद से 27 रन पिनू ने 19 गेंदों पर 18 रन ओमप्रकाश 12 बॉल 2 चौके 14 रन मिलक लच्छी की तरफ से गेंदबाजी में खान ने 3.4 ओवर में 11 रन देकर चार विकेट लिए अनिल नागर 4 ओवर 20 रन 3 विकेट जय किशन 3 ओवर 22 रन दो विकेट वही जवाब में मिलक की टीम 16 ओवर में लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 विकेट से जीत दर्ज की मिलक लच्छी की तरफ से खान ने 27 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन राहुल नागर 18 बॉल 3 चौके 19 रन अनिल टीटू 9 बॉल 12 रन जलालपुर की तरफ से गेंदबाजी में राकेश 4 और 19 रन लोकेश 3 ओवर 10 रन दो विकेट पिन्नू 2 ओवर 16 रन 2 विकेट मिलक लच्छी ने 2 विकेट से जीत दर्ज की मैन ऑफ द मैच खान साहब फेयरप्ले ऑफ द मैच राकेश बेस्ट फील्डर रिंकू को चुना गया इस अवसर पर जीपीएल चेयरमैन एडवोकेट रविन्द्र भाटी प्रेमवीर नागर एडवोकेट रामनिवास नागर देवेंद्र मुखिया छोटी मिल्क ओमपाल नागर बेबी नागर बिन्दर नागर जितेंद्र नागर सुरेंद्र ठेकेदार जगपाल नागर नकुल बैसला सेवाराम अनीश खान कालू पहलवान सुखबीर बाल्मीकि व महेश जाटव उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ