-->

मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह को पत्र लिखकर अपनी मांगों को पूरा करने की मांग

फ्यूचर लाइन टाईम्स


अपनी मांगों के लिए श्री रामलीला समिति पट्टी ने कैबिनेट मंत्री को लिखा पत्र--


प्रतापगढ़ : पट्टी के ऐतिहासिक दशहरे मेले के दौरान होने वाले व्यवस्थाओं और परेशानियों का जिक्र करते हुए श्री रामलीला समिति पट्टी पदाधिकारी अध्यक्ष जुग्गीलाल जायसवाल, डॉक्टर केएन विश्वकर्मा, प्रबंधक सुरेश जायसवाल, सह प्रबंधक रमेश चंद्र सोनी, अवधेश सिंह ने ग्राम विकास एवं समग्र ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह को पत्र लिखकर अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की पट्टी के ऐतिहासिक दशहरे मेले का यह 109 वा मेला है लेकिन भरत मिलाप के दिन कोई स्थाई मंच ना होने की वजह से श्री रामलीला समिति के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को दिक्कत का सामना करना पड़ता है इसलिए पट्टी कोतवाली के सामने रोडवेज बस अड्डे के समीप नगर पंचायत पट्टी की भूमि खाली पड़ी है जिस पर भरत मिलाप के लिए मंच बनवाने की मांग की गई है वही 10 नवंबर से भरत मिलाप समाप्त होने तक निर्बाध विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से प्रवाहित करने के लिए भी मांग की गई है श्री रामलीला समिति के पदाधिकारियों ने यह भी मांग की है कि मेला क्षेत्र में मदिरा मांस अंडा की बिक्री पर भी तथा स्कूल के मौजूदा को भी प्रतिबंधित जाता है ऐसे में सांस्कृतिक विभाग द्वारा कोई कार्यक्रम आयोजित करवा कर के मेले में आए हुए दर्शकों का मनोरंजन कराया जाए तो मेले मैं दर्शकों की निश्चित रूप से रुचि बढ़ेगी वहीं श्री रामलीला समिति के पदाधिकारियों ने यह भी मांग की है कि पट्टी मेला ग्राउंड के समीप नाले के समीप व्यापारियों तथा दुकानदारों की स्नान आदि के लिए भी व्यवस्था की जाए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ