-->

मैं सभी श्रेष्ठ व्यक्तिओ को हृदय की गहराइयों से प्रणाम करता हूं

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


आप सभी से रुबरु मिलने का मौका नही मिलता, इसीलिए शब्दो से नमन कर लेता हूँ अपनो को.....


प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी रूप में मुझसे श्रेष्ठ है। अतः मैं सभी श्रेष्ठ व्यक्तिओ को हृदय की गहराइयों से प्रणाम करता हूं....!  
दोस्तो  ,
  
जल्दबाजी में कोई कार्य नहीं करना चाहिए क्यूंकि बिना सोचे किया गया कार्य घर में विपत्तियों एवं दुखों को आमंत्रण देता हैं।जो व्यक्ति सहजता से सोच समझ कर पूर्ण विवेक एवं  विचार करके अपना काम करते हैं लक्ष्मी एवं विजयश्री सदैव उनका वरण करती हैं।


जो लोग बिना सोचे- समझे (अच्छे-बुरे परिणाम को जाने बिना) किसी भी कार्य को करने लग जाते हैं, बाद में उन्हें सत प्रतिशत पछताना पड़ता है। साथ ही साथ उनका काम भी बिगड़ता हैं, और जग मैं उनकी हंसी भी बहुत होती है। ऐसे व्यक्ति केवल मात्र हंसी के पात्र बनकर रह जाते हैं।


अंत मे..


    हर पल में प्यार है
    हर लम्हे में ख़ुशी है ..!
           खो दो तो यादें हैं,
           जी लो तो ज़िंदगी है


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ