फ्यूचर लाइन टाईम्स
बिहार के नालन्दा जिले के अंतर्गत इसलामपुर प्रखंड के गया मुख्य मार्ग पर अमरुदिया बिगहा गांव के पास बाइक पर सवार चाेर-उच्चके एक महिला से नगद रुपये व अन्य कागजात उड़ा कर भाग गये। धमौली गाँव की पीड़िता पुष्पा कुमारी ने बताया कि इसलामपुर इलाहाबाद बैंक से नगद पचास हजार पांच सौ रुपया व अन्य कागजात को थैली में रखकर ऑटो से घर जा रही थीं। अमरुदिया बिगहा गांव के पास ऑटो से जैसे ही नीचे उतरीं कि पीछे से बाइक पर सवार लोग पहुँचे और हाथ से झोला झपटकर चलते बने। महिला ने बताया कि झोले में नगद रुपये के अलावा पासबुक,आधार कार्ड, फिक्सडिपोजिट के कागजात के अलावा अन्य कागजात थे। रोती-बिलखती महिला थाने में सूचना लिखाई ।
इधर ग्रामीणों की मानें तो महिला घर बनवाने के लिए रुपये निकाल कर घर वापस आ रही थी बदमाशाें ने महिला से रुपये छीन लिए । वहीं थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन ने बताया कि एफ.आई.आर दर्ज़ कर ली गई है और प्रसाशन के द्वारा बाज़ार में चौकसी बढ़ा दी गई है और संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ