फ्यूचर लाइन टाईम्स
अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा कि आज सदियों के विवाद का अन्त हुआ है जो माननीय सुप्रीम कोर्ट के द्वारा अयोध्या पर 1045 पेेज का निर्णय आया है निर्णय किसी धर्म या संप्रदाय की जीत एव हार के रूप में नही देखना चाहिए यह ना किसी संप्रदाय, राजनीतिक संगठन, धार्मिक संगठन, सरकार या व्यक्ति विशेष की जीत है और ना हार है
यह इस देश के सभी नागरिको एव संविधान की जीत है माननीय सर्वोच्च न्यायालय का फैसला देश के सभी वर्गो एव साम्प्रदायिक भावनाओ के अनुरूप आया है जिसमे सभी जन भावनाओ का ध्यान रखा गया है जब सभी को जो चाहा वो मिल गया तो कोई कैसे हारा और जब कोई हारा ही नही तो फिर कौन जीता इसलिए यह हार जीत से बहुत ऊपर का मामला है। मंदिर की जीत उन कार्यकर्ताओं के लिए समर्पित है जिन्होंनेेेेेे अपने प्राणोंं की आहुति मंदिर के लिए दी है यह निर्णय अखिल भारत हिंदू महासभा केे करोड़ों कार्यकर्ताओं व भक्तों के लिए विशेष हर्षोल्लास का दिन है
0 टिप्पणियाँ