फ्यूचर लाइन टाईम्स
जनपदीय टी0बी0 फोरम एवं जनपदीय टी0बी0 टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई आयोजित। शासन द्वारा रोगियों को उपचार के दौरान प्रतिमाह प्रत्येक मरीज को ₹500 की धनराशि उपचार के लिए उपलब्ध कराई जा रही हैं।
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में आज पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपदीय टी0बी0 फोरम एवं जनपदीय टी0बी0 टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी ने जनपद के टी0बी0 कार्यक्रम की उपलब्धियों के बारे में सभी को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि शासन की कार्यकुशलता व आधुनिक जांच व इलाज की सुविधा से क्षय रोगियों की संख्या मैं आशातीत उपलब्धियां प्राप्त हो रही हैं। शासन द्वारा रोगियों को उपचार के दौरान प्रतिमाह/प्रत्येक मरीज को ₹500 की धनराशि उपचार हेतु उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे क्षय रोगियों में नई आशा का संचार हो रहा है और वह टी0बी0 रोग से मुक्त होने में अग्रसर हो रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने अनाथालयों एवं आश्रय स्थलों में मरीजों की स्थिति के बारे में जानकारी ली और उन्होंने निर्देशित किया कि सभी लोगों को शासन की चिकित्सा संबंधी योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित कराया जाए। इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा ए0सी0एफ0 राउंड के बारे में अवगत कराया गया साथ ही प्राइवेट नोटिफिकेशन और पब्लिक सेक्टर नोटिफिकेशन के बारे में तथा उसकी उपलब्धियों के बारे में चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि लोनी क्षेत्र के 18 वर्ष से कम उम्र के क्षय रोगियों को आई0एम0डी0टी0 द्वारा गोद लिया जाएगा तथा केमिस्ट एसोसिएशन के द्वारा 10 बच्चों को पोषण हेतु चयनित किया गया एवं आई0एम0ए0 द्वारा भी क्षय रोगियों को पोषण हेतु गोद लेने की सहमति दी गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने टी0बी0 से संबंधित ऑडियो, वीडियो के माध्यम से टी0बी0 की रोकथाम हेतु वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार कराए जाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन0के0 गुप्ता सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।गौरव दयाल, संरक्षक, ग़ाज़ियाबाद।
0 टिप्पणियाँ