-->

लक्ष्य निर्धारित करके मेहनत का प्रयास करें : मा. तेजपाल नागर

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


दुजाना गांव में रामकौर बालिका विद्यालय का 23 वां वार्षिकोत्सव मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे दादरी विधायक तेजपाल नागर व बलराज भाटी तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप मे पूर्व जिला जज जयप्रकाश नागर, रोटरी क्लब,ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष के.के शर्मा,पूर्व अध्यक्ष विनोद कसाना,महेंद्र प्रधान की उपस्तिथि रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. महेन्द्र नागर द्वारा की गयी तथा कार्यक्रम का संचालन मा० भूपेन्द्र नागर द्वारा किया गया।
      कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। छात्राओं द्वारा सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी गयी। प्रबंध समिति की तरफ से पूर्व प्रबंधक श्री इलमचंद नागर द्वारा उपस्तिथ सभी लोगों को विद्यालय की शेक्षिक प्रगति से अवगत कराया। कक्षा में प्रथम आने वाली छात्राओं का सम्मान करते हुए उन्हें पारितोषिक प्रदान किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के सौजन्य से विद्यालय की समस्त छात्राओं को निःशुल्क स्वेटर का वितरण किया गया। सभी अतिथियों ने छात्राओं को शिक्षा के महत्व के बारे मे बताया व जीवन के लिए कोई लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित किया। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा विद्यालय के विकास हेतु आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया गया।
     इस अवसर पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष  जयपाल सिंह,प्रबंधक जयपाल नागर एड०, ब्रह्मसिंह प्रधान,सूबेदार  प्रेमसिंह,मा० ब्रह्मसिंह, महाराम पहलवान, महिपाल प्रधान, ब्रह्मसिंह मुकद्दम, बाबूसिंह नागर, वेदराम शर्मा, मदन पांचाल,डॉ देवेन्द्र आर्य,तेजवीर नेता ,मा० प्रवीण नागर,लीलू आर्य,विद्यालय की प्रधानाचार्या  सुनीता चौधरी,समस्त स्टाफ व अभिभावकगण उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ