-->

कुत्ते को दुनिया का सबसे शक्तिशाली शख्स ने किया सम्मानित : राजेश बैरागी

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


अमेरिका का 'हीरो डॉग' 



आईएसआईएस सरगना अबू बकर अल बग़दादी एक कुत्ते के कारण मारा गया। उसके खात्मे में जुटे कमांडो को कुत्ते ने सटीक खबर दी।इस हीरो डॉग का नाम कोनेन बताया गया है। उसकी पहचान उजागर करते हुए अमेरिका ने उसे सम्मानित किया है। खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस मौके पर मौजूद थे। एक कुत्ते को क्या मालूम कि उसे दुनिया का सबसे शक्तिशाली शख्स सम्मानित कर रहा। इसके बजाय जैसा हम सोचते हैं कुत्ता इस अवसर को भी अपना कोई मिशन समझ रहा होगा। कुत्ता अपनी निष्ठा, सूंघने की अद्भुत क्षमता, सतर्कता के लिए अन्य जानवरों से भिन्न है। हालांकि उसके यही गुण मानवों में हेयता के प्रतीक हैं। अमेरिका का वजूद अपने कुत्तों पर निर्भर है। उसके कुत्ते दुनिया भर में अलग अलग शक्ल, पहनावे और चरित्र के साथ मौजूद हैं। उनकी स्वामी निष्ठा अनेक देशों की सरकारों और वहां की जनता के लिए भारी पड़ी है।इन कुत्तों को पहचानना आसान नहीं है परंतु मुश्किल भी नहीं है। उनकी शक्ल ओ सूरत पर मत जाइए।जो कुत्ता चाहे उसने खादी पहनी हुई हो, तिरंगा सिर पर चढ़ा रखा हो परंतु दोनों पैरों के बीच पूंछ दबाकर अमेरिकी रीति नीति का समर्थन करता मिले तो समझिए कि यह वही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ