फ्यूचर लाइन टाईम्स
गौतम बुद्ध नगर. कुमारी मायावती पीजी गर्ल्स कॉलेज बादलपुर मैं बीएससी एमएससी सेकंड सेमेस्टर की छात्राओं ने बीएससी एमएससी फर्स्ट सेमेस्टर की छात्राओं को फ्रेशर पार्टी देकर इंजॉय किया इस बीच बीएसपी की छात्राओं ने अपना हुनर डांस व खेलकूद के प्रति अपने हुनर को दिखा डाला इस अवसर पर शिक्षिकाओं का इस प्रोग्राम में विशेष योगदान रहा है कुमारी मायावती पीजी गर्ल्स कॉलेज शिक्षिकाएं रिचा नेहा अवसर पर छात्राएं बीएससी व एमएससी फर्स्ट ईयर सेकंड ईयर की छात्राएं इंदु तोमर चंचल सिसोदिया अनु सिसोदिया कीर्ति तनु गरिमा शिक्षिका कंचन नीतू सविता कविता आदि सैकड़ों की तादात में छात्राएं उपस्थित रही ।
0 टिप्पणियाँ