फ्यूचर लाइन टाईम्स
दनकौर : किसान एकता संघ का अनिश्चित कालीन धरना राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में आठवें दिन भी जारी रहा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया एक नवम्बर से अपनी मांगों को लेकर अछेजा बुजुर्ग में यमुना विकास प्राधिकरण के खिलाफ धरने पर बैठे हैं धरने पर बैठे किसानो ने रावण रूपी यमुना प्राधिकरण का धरना स्थल पर पुतला दहन किया किसानों ने चेतावनी दी जब तक 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त बढ़ा मुआवजा तथा 10 प्रतिशत विकसित भूखंड किसानों को नहीं मिल जाता तब तक यमुना प्राधिकरण का सैक्टर 18 का निमार्ण कार्य नहीं करने देंगे इस मौके पर सोरन प्रधान,प्रताप नागर, रमेश कसाना, जतन सिंह भाटी, सतीश कनारसी, कृष्ण नागर, सुमित चपरगढ, सरजीत प्रधान, सुरेश नंमबरदार,अरविंद सैकेटरी ,ओमबीर समसपुर,सोनू रीलखा,सुभाष चन्द, याद मौहममद ,बीरपाल ,अजयपाल नेता उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ