-->

किसान एकता संघ के तत्वावधान में अछेजा बुजुर्ग में धरना बारहवें दिन भी जारी 

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


दनकौर : दिनांक नवम्बर 12 दिन मंगलवार को किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओ का धरना राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में अपनी मांगो को लेकर बारहवें दिन भी अछेजा बुजुर्ग में अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा धरने पर बैठे किसानो ने फैसला लिया कि दिनांक 14 नवम्बर दिन बृहस्पतिवार को यमुना प्राधिकरण द्वारा अछेजा बुजुर्ग के पास सैक्टर 18 मे चल रहे निर्माण को बंद कराया जाएगा जब तक किसानों को 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त बढ़ा मुआवजा तथा 10 प्रतिशत आवासीय भूखंड नहीं मिल जाता तब तक प्राधिकरण का निर्माण कार्य नहीं चलने दिया जाएगा इस मौके पर श्री कृष्ण बैसला, रमेश कसाना, जतन सिंह भाटी,प्रताप सिंह, दीपक नागर, सतीश कनारसी, कृष्ण नागर, सीपी सोलंकी,अफसर अछेजा,सुरेश नंमबरदार,सुभाष चन्द,शब्बीर प्रधान,अरूण खटाना,अजयपाल समसपुर,अफसर खान,पप्पू प्रधान व डॉ जाफर खान सहित उपस्थित रहे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ