-->

किसान एकता संघ के सदस्यों ने नोएडा सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन।

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


किसान एकता संघ के सदस्यों  ने उन्नाव में निहत्ये किसानों पर बर्बरता पूर्वक पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के विरोध में नोएडा सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर राष्ट्रीय संरक्षक चौधरी बाली सिंह के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे किसानों के नेता और राष्ट्रीय संरक्षक चौधरी बाली सिंह ने कहा कि आज प्रदेश के किसानों की हालत लाचार है। किसानों के उपर हुए लाठीचार्ज निंदनीय है। हम सभी इसकी निंदा करते हैं और सरकार से सख्त कदम उठाने का अनुरोध करते हैं। संगठन के महानगर अध्यक्ष अर्जुन प्रजापति ने कहा कि अगर सरकार ने कोई सख्त कदम नहीं उठाया तो हम प्रदेश में बड़ा आंदोलन करेंगे। इस मौके पर जतेंद्र अंबावता , पप्पू प्रधान, राजेश कुमार, अविनाश सिंह, विक्रम यादव, धरमपाल प्रधान, पपिंद्र मकवाना आदि मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ