-->

किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओ धरना आज 30 वे दिन भी जारी रहा

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


दिनांक नवम्बर 30 को किसान एकता संघ का अनिश्चित कालीन धरना राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देशराज नागर के नेतृत्व में 30 वे दिन भी जारी रहा संगठन के मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया की 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त बढ़ा मुआवजे तथा 10 प्रतिशत आवासीय भूखंड को लेकर अछेजा बुजुर्ग में पिछले 29  दिन से धरनारत है किसानो ने यमुना प्राधिकरण सैक्टर 18 के सभी निमार्ण कार्य बंद करा रखे हैं आज 30 दिन बीत जाने के बाद भी धरने पर बैठे किसानो की समस्याओं को सुनने के लिए  प्राधिकरण की तरफ से अभी तक कोई अधिकारी धरना स्थल पर नहीं पहुंचा है धरनारत किसानों में प्राधिकरण के तानाशाही रवैया के खिलाफ भारी रोष है इस मौके पर राजेन्द्र सिंह नागर,रमेश कसाना,जतन सिंह,कृष्ण नागर,प्रताप सिंह नागर,बिजजन नागर,महेन्द्र सिंह, सुभाष चन्द,बीरपाल सिंह,हुक्म सिंह सुखबीर,रमेश शर्मा सहित उपस्थित रहे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ