फ्यूचर लाइन टाईम्स
प्रतापगढ़ पट्टी कोतवाली में सोमवार दोपहर 12 बजे कोतवाल नरेंद्र सिंह कुर्सी पर बैठकर कुछ स्थानीय लोगों से बातचीत कर रहे थे। तभी एक 35 वर्षीय महिला स्कूटी से कोतवाली में दाखिल हुई। पहुंचते ही खुद को कोतवाल की पत्नी बताते हुए हंगामा करने लगी। इसके बाद वह इंस्पेक्टर के पास पहुंची और उन पर तमाम आरोप लगाते हुए भिड़ गई। उनकी वर्दी का बिल्ला नोच लिया।
इस पर वहां मौजूद महिला पुलिसकर्मी दौड़ पड़ीं। किसी तरह महिला को काबू में करने के बाद इंस्पेक्टर के कमरे में ले गईं। जहां पुलिसकर्मी उसे समझाते रहे। इंस्पेक्टर कोतवाली से बाहर चले गए। महिला का आरोप था कि प्रयागराज में नौकरी के दौरान 2008 में इंस्पेक्टर ने उसे अपनी पत्नी बनाया था। वह डफरिन में संविदा पर स्वाथ्यकर्मी है। अब उसे छोड़ दिया है।
मोबाइल पर बात करना भी बंद कर दिया है। करीब ढाई घंटे तक कोतवाली में हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। महिला ने धमकी दी कि यदि इंस्पेक्टर उससे बातचीत नहीं करते तो वह गंगा में कूदकर जान दे देगी। इसके बाद वह स्कूटी लेकर सीओ पट्टी से मिलने पहुंची। कुछ देर तक रुकने के बाद वह शहर की ओर चली गई।
इस मामले को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं रहीं। इस बारे में पूछने पर पट्टी कोतवाल नरेंद्र सिंह ने कहा कि वह अभी इलाके में हुई घटना में व्यस्त हैं। बाद में बात करेंगे।
घटना की जानकारी मिलने पर सीओ पट्टी नवनीत नायक दोपहर लगभग एक बजे कोतवाली पहुंचे और कुछ देर तक मामला समझने के बाद लौट गए। बाद में उसे महिला पुलिसकर्मियों के साथ ही कोतवाली के पूरे स्टाफ ने समझाया तो स्कूटी से लौट गई।
0 टिप्पणियाँ