-->

काव्या कोचर ने जिले का नाम किया रोशन ,रमन यंग साइंटिस्ट अवार्ड जीता

जिला गौतम बुद्ध नगर का नाम रोशन करने वाली ग्रेटर नोएडा की 14 वर्षीय छात्रा काव्या कोचर ने हाल ही में बेंगलुरु में नवम्बर 24,2019 को आयोजित रमन यंग साइंटिस्ट अवार्ड में द्वितीय स्थान का अवार्ड प्राप्त किया.


अवार्ड जीतने पर काव्य कोचर को को शहर के सम्मानित व्यक्तियों ने बधाइयां दी काव्या  कोचर की विज्ञान क्षेत्र में विशेष रुचि है काव्य के पिता डॉक्टर हरप्रीत कोचर एवं मां डॉक्टर रचना गर्ग ग्रेटर नोएडा शहर में प्रतिष्ठित डॉक्टर हैं,काव्य नोएडा के स्टेप बाय स्टेप स्कूल की छात्रा है. यहां अवार्ड सालाना उन होनहार बच्चों को दिया जाता है जो विज्ञान के माध्यम से अनूठे और रोचक प्रयोग बनाकर दिखाते हैं. पूरे भारत से 13000 बच्चों में से 100 बच्चों को इस अवार्ड के अंतिम चरण के लिए चुना गया था. अलग-अलग आयु के तीन वर्गों में काव्या ने सीनियर वर्ग में यह अवार्ड हासिल किया.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ