फ्यूचर लाइन टाईम्स
अक्सर पुलिस पर तरह-तरह के आरोप लगाने वाले काँटे चौकी इंचार्ज मनोज पटेल ने पेश की इमानदारी की मिसाल काँटे चौकी इंचार्ज मनोज पटेल के द्वारा एक महिला का पर्स मिला और उस महिला को उसके पर्स मे रखे कागजात से संपर्क किया गया और फोन करके उस महिला को हैंडओबर किया गया रास्ते में गिरा हुआ महिला का पर्स मिला था जिसमें रुपया 4000 से अधिक नगद व एटीएम कार्ड एसबीआई पैन कार्ड आधार कार्ड तथा निर्वाचन कार्ड था। पर्स में रखे अन्य कागजात से महिला मध्य प्रदेश की रहने वाली प्रिंसला पीटर मशीह थी। ज्ञात करने पर सेंट थॉमस स्कूल नेदुला चौराहा की टीचर थी जिन से संपर्क कर उनका गिरा हुआ पर्स वापस किया गया। टीचर प्रिंसला पीटर मशीह द्वारा संत कबीर नगर पुलिस को बार-बार धन्यवाद ज्ञापित किया गया
0 टिप्पणियाँ