फ्यूचर लाइन टाईम्स
लखनऊ : काकोरी थाना के अंतर्गत बुधवार से हरदोईया लाल नगर गाँव में धड़ल्ले से बड़े पैमाने पर हरे भरे पेड़ों का कटान जारी है। सूत्रों की मानें तो इस कटान में स्थानीय सिपाही व वन विभाग की बड़ी संलिप्तता के चलते कटान जारी है । वहीं दूसरी ओर कटे हुए पेड़ों को जेसीबी से उखाड़ कर हटाया जा रहा है । वही सूत्रों की मानें तो धड़ल्ले से चल रहे लड़की कटान की जानकारी ग्रामीणों ने गुरुवार को लगभग साढ़े तीन बजे वन रक्षक दीपक व दरोगा लाईक को दी थी । जिसपर वन विभाग कार्यवाही करते हुए । ठेकेदार की लकड़ी से भरी गाड़ी को वन रक्षक दीपक ने पकडा कर सीज कर दिया । पर अब देखना यह है । कि वन विभाग जुर्माने को लेकर क्या कठोर कार्यवाही करता है ।यह फिर यूही लीपा-पोती करके छोड़ देगी। वही दुबग्गा रेंज वन विभाग के वन रक्षक गार्ड दीपक ने बताया । कि जो लकड़ी काट रहे थे। वह ठेकेदार औसान व उनका ड्राइवर शकील है मौके से वन दारोगा लईक मौके से डाला पिकअप का फोटो जिसका नम्बर UP 77 N 13 24 को पकड़कर दुबग्गा रेंज में गाड़ी को खड़ी कर लिया गया ।
0 टिप्पणियाँ