फ्यूचर लाइन टाईम्स
झाड़ू सारी दिल्ली को राजनीतिक रूप से करेगी साफ ?
आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार जबरदस्त वापसी कर सकती है। इस सच्चाई को समझ रही भाजपा की उम्मीदें कांग्रेस के पुनर्जीवित होने पर टिक गई हैं।
अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी राजनीतिक दल जुट गए हैं। विधानसभा में शून्य उपस्थिति वाली कांग्रेस के लिए यह चुनाव जहां कुछ भी हासिल करने वाले होंगे वहीं आम आदमी पार्टी के लिए सरकार बचाने की कोशिश होगी। इस सब में भाजपा कहां है? पांच साल से सरकार बनाने को आतुर भाजपा दिल्ली में फिलहाल निराशा की स्थिति से गुजर रही है। दरअसल बिजली पानी मुफ्त देने और शिक्षा, स्वास्थ्य में गुणवत्ता लाकर केजरीवाल सरकार ने एक तरह से विपक्ष के लिए मुश्किल पैदा कर दी है। हालांकि शिक्षा, स्वास्थ्य में सुधार के बहाने केजरीवाल सरकार पर भारी घोटाले करने के आरोप भी लग रहे हैं परंतु लाभ उठाने वाली जनता आरोपों को आसानी से नजरंदाज कर देती है। भाजपा की यही मुश्किल है। पानी बिजली मुफ्त होने से महिलाओं में आम आदमी पार्टी की स्वीकार्यता तेजी से बढ़ी है। हजारों अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने का मोदी सरकार का दांव हालांकि काफी बड़ा है परंतु विधानसभा चुनाव आने तक इस फैसले के क्रियान्वयन में कितनी तेजी आती है यह समय बताएगा। फिलहाल केजरीवाल से मुकाबले के लिए भाजपा कांग्रेस के पुनः जीवित होने की आस कर रही है। कांग्रेस के अंदरूनी हालात यदि नहीं सुधरते हैं तो भाजपा के लिए अपनी कुछ सीटें बढ़ा लेने के अलावा कोई उम्मीद नहीं है
0 टिप्पणियाँ