-->

जिलें में सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों का अवकाश : जिलाधिकारी

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


दिल्ली - एन0सी0आर0 के अन्य क्षेत्रों की भाँति जिला गौतमबुद्धनगर में भी दीपावली के बाद परिवेशीय वायु गुणता खराब श्रेणी में बनी हुई है । उ0प्र0 प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड से मिलें  आकंड़ो के अनुसार वर्तमान में वायु प्रदूषण सूचकांक एवं पी०एम० - 10 व पी०एम० - 2 . 5 अत्यधिक पायी गयी है । वाहनों से होने वाले प्रदूषण से वर्तमान परिस्थिति के वायु प्रदूषण सूचकांक एवं पी०एम० - 10 व पी०एम० - 2 . 5 की मात्रा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ना स्वभाविक है । जिलाधिकारी द्वारा जिले में सभी सरकारी / गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा - 12 तक दिनांक 04 एवं 05 नवम्बर - 2019 का अवकाश घोषित किया गया है । उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे । जिले में चल रहे  विद्यालयों में भारी मात्रा में बस व मिनीबस संचालित है । इसके अतिरिक्त प्रायः अभिभावक भी बच्चों को विद्यालय तक पहुंचाने हेतु अपने निजी वाहनों का प्रयोग करते हैं जिससे विद्यालय के प्रारम्भ एवं समाप्त होने के समय सड़कों पर अत्यधिक मात्रा में वाहनों के होने से परिवेशीय वायु गुणता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ना स्वभाविक है । 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ