-->

जिला एमएमजी चिकित्सालय का किया गया स्थल निरीक्षण

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


जनपद के नोडल अधिकारी एवं ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण के द्वारा जिला एमएमजी चिकित्सालय में पहुंचकर किया गया स्थल निरीक्षण।


नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण इस अवसर पर पुरे चिकित्सालय का गहनता के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया कि इस चिकित्सालय की बिल्डिंग काफी पुरानी होने के कारण रिनोवेट कराने की आवश्यकता है। नोडल अधिकारी ने भ्रमण के दौरान ऑपरेशन थिएटर में पहुंचकर वहां अवलोकन किया गया जहां पर उन्होंने आयुष्मान भारत के पात्र लाभार्थियों के द्वारा लाभ प्राप्त किए जा रहे हैं लाभार्थियों की जानकारी प्राप्त की जिसमें बताया गया कि 500 लाभार्थियों के द्वारा आयुष्मान भारत के अंतर्गत लाभ प्राप्त किया गया है। यहां पर उन्होंने ऑपरेशन पंजिका का गहनता के साथ जांच किया जिसमें किए जा रहे ऑपरेशन की जानकारी प्राप्त की गई। चिकित्सालय के डॉक्टरों ने नोडल अधिकारी को अवगत कराया कि आयुष्मान भारत के लाभार्थी प्राइवेट चिकित्सालय में अपना इलाज कराने के लिए प्राथमिकता देते हैं और सरकारी अस्पताल में कम आते हैं इसके उपरांत नोडल अधिकारी द्वारा रेडियोलोजी विभाग एवं पैथोलॉजी लैब का भी स्थल निरीक्षण किया गया जहां पर सीटी स्कैन मशीन काफी पुरानी पाई गई और आधुनिक मशीन के लिए शासन को अवगत कराया जाना बताया गया। इसी प्रकार उन्होंने पैथोलॉजी लैब का निरीक्षण किया जहां पर मरीजों से बातचीत की गई और मरीजों के द्वारा सही प्रकार से खून की जांच करने के संबंध में नोडल अधिकारी को अवगत कराया गया। गहन निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण महिला जनरल वार्ड में पहुंचे जहां पर उन्होंने इलाज प्राप्त कर रही महिला मरीजों से वार्तालाप किया और मिल रही सुविधाओं के संबंध में गहनता के साथ जांच पड़ताल की। इस अवसर पर उन्होंने स्टाफ नर्स से भी वार्तालाप किया और जानकारी प्राप्त की है कि उन्हें और अन्य किसी सुविधाओं की आवश्यकता तो नहीं है। नोडल अधिकारी के द्वारा आयुष्मान भारत के बनाए जाने वाले कार्ड सेंटर पर पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया गया जहां पर उन्होंने सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। नोडल अधिकारी के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, नगर आयुक्त दिनेश चंद, परियोजना निदेशक पीएन दीक्षित, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी तथा अन्य अधिकारीगण एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी साथ में हैं। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ