फ्यूचर लाइन टाईम्स
जीपीएल मुकाबले में आज दो मैचों का आयोजन हुआ पहला मुकाबला खोदना व वैदपुरा व दूसरा मुकाबला रोजा जलालपुर व याकूबपुर के बीच खेला गया
पहले मुकाबले में खोदना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 217 रन बनाए खोदना की तरफ से सोनू गुर्जर 57 गेंद 9 चौके 4 छक्के 90 रन कुणाल 19 गेंद 6 चौके और दो छक्के 42 रन वही हेमंत 8 गेंदों परदो चौके और तीन छक्कों की मदद से 28 रन वैदपुरा की तरफ से गेंदबाजी में अनीस ने 4 ओवर में 43 रन देकर तीन विकेट लिए मोनू ने 4 ओवर में 49 रन देकर 2 विकेट अभी 4 ओवर 30 रन 1 विकेट जवाब में वैदपुरा की टीम 16.5 ओवर में 109 रन ही बना सकी और 108 रनों से हार का सामना करना पड़ा वैदपुरा की तरफ से राजू ने 17 गेंदों पर 20 रन आशीष 25 गेंदों में 19 रन मनीष 11 गेंद 18 रन खोदना की तरफ से गेंदबाजी में कालू ने 3.5 ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट लिए परमजीत 3 और 13 रन दो विकेट सनी गुर्जर 3 ओवर 9 रन दो विकेट पहले मुकाबले में मैन ऑफ द मैच सोनू गुर्जर को चुना गया बेस्ट फील्डर व गेदबाज वैदपुरा के अनीश को चुना गया
वहीं दूसरे मुकाबले में मुकाबला रोजा जलालपुर और याकूबपुर के बीच खेला गया जिसमें याकूबपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 13.5 ओवर में 75 रन के स्कोर पर अपने 10 विकेट गंवा दिए जिसमें चिंटू ने 25 गेंदों में 27 रन महेश गुर्जर 11 गेंदों में 16 रन अनुज भाटी 9 गेद 8 रन जलालपुर की तरफ से परमवीर नागर 1.5 ओवर 4 रन 3 विकेट सोनू नागर 3 ओवर 15 रन 3 विकेट गौरव शर्मा 4 ओवर 18 रन 2 विकेट जवाब में जलालपुर की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 13.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 81रन बनाए जिसमें गौरव शर्मा 25 बॉल 4 चौकों की मदद से 27 रन सेवाराम 23 बॉल में 3 चौके 18 रन प्रेमवीर 15 बॉल 16 रन आकोपुर की तरफ से गेंदबाजी में महेश गुर्जर 4 और 19 रन दो विकेट नवीन भाटी 4 ओवर 38 रन एक विकेट ऋषभ 1 ओवर 4 रन एक विकेट जलालपुर में 6 विकेट से जीत दर्ज की मैन ऑफ द मैच गौरव शर्मा बेस्ट बॉलर सोनू नागर फेयरप्ले ऑफ द वर्ड चिंटू इस अवसर पर एडवोकेट रविंद्र भाटी एस शंकर अनिल नागर पवन नागर परमवीर नागर भोपाल नागर जगपाल नागर विपिन नागर सुधीर नागर बिंदर नागर अमित सिसोदिया शेखर नागर जितेंद्र नागर सेवाराम नागर देवेंद्र मुखिया गौरव नागर विनोद सिंह व कैलाश उस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ