फ्यूचर लाइन टाईम्स
संत कबीर नगर जनपद के जीआर एकेडमी में चौदह नवंबर बाल दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एकेडमी के प्रबंध निदेशक प्रवीण त्रिपाठी ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा बाल मेले का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रवीण त्रिपाठी ने फीता काटकर किया जिसमें विद्यालय के छात्र -छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यवसायिक दुकान का स्टाल लगाकर क्रय विक्रय किया बाल मेले में विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गए जैसे चार्ट, फुलकी, पास्ता ,चाउमीन ,बर्गर ,मोमो टोकन के माध्यम से बच्चों के द्वारा खूब जमकर खरीदारी की गई।इस अवसर पर प्रधानाचार्य जमाल अहमद ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू जी के आदर्शों एवं बच्चों के प्रति उनके प्रेम को कभी भुलाया नहीं जा सकता और साथ ही साथ बताया कि मेला का एक उद्देश्य है कि छात्र -छात्राओं को आर्थिक लेनदेन एवं व्यवसाय संकाय की समझ को विकसित करना है। इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के खेलकूद का भी आयोजन हुआ। इस अवसर पर जीआर एकेडमी की दूसरी शाखा जीआर मांटेसरी के अरुंधति पाठक के देखरेख में नन्हे-मुन्ने बच्चों को बाल मेला में आने का अवसर प्राप्त हुआ। जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने खूब जमकर खरीदारी की एवं खूब जमकर मौज मस्ती किया। इस अवसर पर प्रबंधक प्रिंस त्रिपाठी, संरक्षक आशुतोष त्रिपाठी, उप प्रधानाचार्य अवनीश धर दुबे व तारिक अनवर सहित उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ