फ्यूचर लाइन टाईम्स
पेड़ लगाने के लिए वीसीएमए फाउन्डेशन का अभियान,बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कि पहल की है ।
बहुत आज़मा लिया किस्मत को, अब मेहनत आज़मानी है, बिखरे पड़े हैं ख्बाब के जो टुकड़े, उन्हें समेट कर हकीकत बनानी है । ये लाईनें वीसीएमए वैलफैयर ग्रुप पर बिल्कुल सटीक बैठती है जो समय-समय पर अपने किए गए प्रयासों, कार्यो से इन लाईनों को चरितार्थ कर रहे है । इसी क्रम में वीसीएमए फाउन्डेशन द्वारा कल गाज़ियाबाद की ख़राब हवा को देखते हुए दो दिन का वृक्षारोपण का अभियान चलाया जा रहा है जिसमें कम से कम 500 पेड़ो को इंदिरापुरम के अलग अलग क्षेत्रों में लगाने का लक्ष्य रखा गया है । इस कार्यक्रम की शुरुआत इंदिरापुरम न्याय खण्ड 1 से शुरु कि गयी है । हमारे द्वारा इंदिरापुरम के सड़क के बीच बने डिवाईडरों में और पार्को में पेड़ लगाये जा रहे हैं। वीसीएमए द्वारा इससे पहले स्वतंत्रता दिवस में एक सप्ताह के भीतर 1000 पेड़ लगाने का लक्ष्य पूरा किया गया था । वीसीएमए के फाउंडर सुनील नेगी ने बताया कि गाजियाबाद ,नोएडा की हवा काफी खराब हो चुकी है इसलिए अब हम सब की जिम्मेदारी है कि जागरुक होकर सब वृक्षारोपण करें । वीसीएमए फाउंडर ने कहा कि हम किसी के यहां बच्चे का जन्मदिन हो तो उसे पौधा देकर बच्चे के नाम से रोपने को कहते हैं। हम पर्यावरण की अपनी मुहिम को अनोखे अंदाज में चला रहे हैं। वीसीएमए फाउंडर सुनील नेगी का मानना है कि अधिक से अधिक पौधे लगाकर ही जहरीली हो रही हवा की सफाई की जा सकती है , हम अपने खर्च से लोगों को पौधे बांटते हैं । गाजियाबाद में किसी के यहां शादी भी हो तो हम उपहार में पौधा देते हैं। इस मुहिम को हम गाजियाबाद से लेकर लखनऊ तक चला रहे है । इस मुहिम में वीसीएमए के साथ सुनील नेगी, सौम्यता सिंह , आशा, राजेश, पंकज नेगी व अविनाश कुमार भागीदारी निभा रहे हैं ।
0 टिप्पणियाँ