-->

जनता को सस्ती और उत्तम स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना हर अस्पताल का है कर्तव्य : महिला उन्नति संस्था

फ्यूचर लाइन टाईम्स


आम जन को सस्ती और उत्तम स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना हर अस्पताल का ध्येय होना चाहिये जिससे कि हर तबके का  व्यक्ति उत्तम इलाज का लाभ उठा सके । ये बाते महिला उन्नति संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने ग्रेटर नोयडा के कुलेसरा में नवनिर्मित नवजीवन अस्पताल के उद्घाटन अवसर पर कही । उद्घाटन करते हुए डा वर्मा ने कहा कि उध्योग केन्द्र होने के कारण यहां छोटी बड़ी सैकडों कम्पनियां संचालित है जिसमें हर तबके का व्यक्ति कार्य करता है जिन्हे अब नवजीवन अस्पताल खुल जाने पर नज़दीक ही इलाज उपलब्ध हो सकेगा । वहीं अस्पताल की एम डी डा स्वाति पाल ने बताया कि अस्पताल में मरीजों एवं उनके परिचितों के लिये सभी मूलभूत सुविधायें उपलब्ध है । विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम 24 घंटे अस्पताल में मरीजों की देखभाल हेतु उपलब्ध रहती है साथ ही उन्होने यह भी बताया कि अस्पताल द्वारा लड़की के जन्म पर इलाज में विशेष छूट दी जायेगी।इस अवसर पर संस्था के प्रदेश सचिव विजय तंवर, डा नदीम ,डा तबस्सुम, डा पवन शर्मा , नीलिमा सिंह , राजेश पाल , योगेश कुमार और सौरभ पाल उपस्थित रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ