-->

जनशक्ति सेवा समिति के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी से मुलाकात

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


नोएडा : जनशक्ति सेवा समिति के प्रतिनिधि मंडल ने समिति के चेयरमैन एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रविकांत मिश्रा के नेतृत्व में आज मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी से मुलाकात की और कई मुद्दों पर गहन चर्चा की। सीईओ महोदया ने धैर्यपूर्वक प्रत्येक मुद्दे के बारे में विवरणों को सुना और उचित प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक कार्रवाई के लिए आवश्यक निर्देश जारी करने का आश्वासन दिया।
जिसमें प्रमुख रूप से आवारा कुत्तों और पशुओं के रोकथाम के लिए, गंगा जल की अविरुद्ध आपूर्ति और पानी की गुणवत्ता के संबंध में, कूड़े की निस्तारण हेतु घर से कूड़े को उठवाने के लिए, सफाईगिरी अभियान को सुचारु रूप से चालू करने के सम्बन्ध में, जाम पड़े सीवर और नालों की समय पर सफाई, नोएडा शहर की भूमि को फ्री होल्ड किये जाने के सम्बन्ध में और भूमिगत बिजली एवं नोएडा शहर की विभिन्न समस्याओं के बारे विस्तार पूर्वक बातचीत हुई। सीईओ महोदया ने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। 
प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से मुख्य संरक्षक अमरनाथ धवन, चेयरमैन रवि कांत मिश्रा, अध्यक्ष वीरेश तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेन्द्र चोपड़ा, महासचिव शिवलाल सिंह, राजेंद्र शुक्ला, प्रमोद वर्मा, सी.पी.शर्मा, नवीन दुबे, एजाज अहमद, अभिषेक तिवारी, सुधीर कोशिक, डाक्टर दीपाली दीक्षित, ज्योति चतुर्वेदी, साक्षी शर्मा, रीटा बब्बर व कुमारी अजंली शर्मा आदि उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ