-->

जन जागरण अभियान के तहत किसान एकता संघ ने की गांवों में पंचायत

फ्यूचर लाइन टाईम्स 
 
ग्रेटर नोएडा :  किसान एकता संघ ने अकलपुर गांव मैं पंचायत का आयोजन किया व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से प्रभावित गांव बादलपुर में पंचायत की जिसकी अध्यक्षता राजपाल नागर व संचालन दीपक नागर ने किया इस संबंध में संगठन के जिलाध्यक्ष कृष्ण नागर ने कहा कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले गांवों की 64 पॉइंट 7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा दस प्रतिशत विकसित भूखंड व युवाओं के रोजगार की समस्या को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर आंदोलन करेगा इसी क्रम में जन जागरण अभियान के तहत कई गांवों में पंचायत की जिसमें संगठन का विस्तार भी किया गांव बादलपुर में अंकित नागर को दादरी तहसील अध्यक्ष युवा और विनोद नागर दादरी तहसील युवा कार्यकारिणी में शामिल किया गया सैकड़ों युवाओं ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की इसी क्रम में गांव गिरधरपुर में संगठन की बैठक हुई जिसमें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तानाशाही नीतियों का विरोध किया गया और जल्द बड़ा आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई और जय कुमार को बिसरख ब्लॉक प्रभारी बनाया गया काफी संख्या में युवा साथियों ने संगठन की सदस्यता ली इस मौके पर चौधरी बाली सिंह सोरन प्रधान प्रताप नागर प्रमोद शर्मा रमेश कसाना मास्टर विनोद नागर प्रधान चरण सिंंह नागर लीलू हां जी आर्य कृष्ण नागर सतीश कनारसी हरेंद्र नागर दीपक नागर अरविंद सेक्रेटरी दुर्गेश शर्मा अंकित नागर नरेंद्र नागर ताराचंद प्रवीण प्रमोद नागर प्रधानाचार्य संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ