-->

इंसाफ की गुहार लगाने के लिए चौकी पहुँची महिला

फ्यूचर लाइन टाईम्स


गाज़ियाबाद इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कनावनी चौकी के कनावनी गाँव मे फिर से एक बार एक बहू को किया गया घर से  बेघर,, सुमन नाम की महिला ने कहा की मैं सुबह से ही  पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही महिला,,इसी कड़ी में मदद के लिये क्षेत्रीय कनावनी चौकी पर महिला एप्लिकेशन देने के बाबजूद पुलिस तमाश बीन है,,सोचने वाली बात ये है कि पुलिस इस मामले में एक्शन क्यों नही ले रही है कई बार महिला को मार  पीटकर घर से निकाला गया है कई बार समझौते हुए है समझौते की दरकिनार करते हुए आज फिर एक बार महिला को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया गया है,, महिला का  साफ कहना है की अगर मुझे इंसाफ नही मिला तो मैं आत्म हत्या कर लुंगी ।इससे पहले कोई  बडी अनहोनी या घटना घटित ने हो । स्थानीय पुलिस को मामले में संज्ञान लेने की जरूरत।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ