हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों के द्वारा जारचा थाना अध्यक्ष अनिल राजपूत व चौकी इंचार्ज विकास चारण को सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया
फ्यूचर लाइन टाईम्स
दादरी एनटीपीसी जारचा पुलिस को नोडल वार एसोसिएशन के अध्यक्ष व एनटीपीसी क्षेत्र का व्यापार मंडल व हिंदू युवा वाहिनी के सभी पदाधिकारियों ने जारचा थाना अध्यक्ष अनिल राजपूत को सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया व सभी ग्राम वासियों ने जारचा थाना अध्यक्ष अनिल राजपूत की कठिन परिश्रम के साथ चोरों पर आंशिक लगा दिया चोरों की वारदात देने वाले चोरों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया और हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने एनटीपीसी चौकी इंचार्ज विकास चारण को भी सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया इन्होंने रात में चोरी को अंजाम देने वाले तमाम चोरों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया और चोरों के आतंक पर लगाम लगा दी रात में कठिन मेहनत व परिश्रम का फल चंद दिनों में काफी ऊंचाइयों तक पहुंचाने में विकास चारण की अहम भूमिका रही है इसलिए समस्त हिंदू युवा वाहिनी के सभी पदाधिकारियों ने तहे दिल से स्वागत किया थानाध्यक्ष अनिल राजपूत एनटीपीसी चौकी इंचार्ज विकास चारण व ठाकुर नरेंद्र सिसोदिया का सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया इस अवसर पर उपस्थित कमल प्रधान प्यावली अमित पंकज सुमित पुष्पेंद्र मोहित उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ