केके पब्लिक स्कूल में सीबीएसई द्वारा 'हब आफ लर्निंग' मैं विषय विशेषज्ञों द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्र एवं छात्राओं को उनकी परीक्षाओं में किस तरह बेहतर अंकाें तथा मैं किस प्रकार से अपने एग्जाम की तैयारी करें बताया गया।
सभी बोर्डोँ की वर्षिक परीक्षाएं नजदीक आने लगी हैं। जिसको लेकर समस्त स्कूल कॉलेजों ने अपनी अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाने शुरू कर दिया है। उन ही तैयारियों के चलते आज सरधना नगर के लश्कर गंज स्थित केके पब्लिक स्कूल में सीबीएसई द्वारा 'हब आफ लर्निंग' मैं विषय विशेषज्ञों द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्र एवं छात्राओं को उनकी परीक्षाओं में किस तरह बेहतर अंकाें तथा मैं किस प्रकार से अपने एग्जाम की तैयारी करें बताया गया। सब्जेक्ट विशेषज्ञों ने अपने अपने अनुभव के आधार पर छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग की।तथा छात्र-छात्राओं का मार्ग दर्शन किया छात्र-छात्राओं ने भी बोर्ड द्वारा दिए गए नए पैटर्न के बारे में सवाल पूछे तथा अपनी समस्याओं का हेतु बात की इन सभी बातों का पैनल द्वारा आए विशेषज्ञों ने बच्चों की समस्याओं का निस्तारण किया स्कूल प्रबंधक सुशील कुमार ने बताया के सीबीएसई बोर्ड ने स्कूलों में शिक्षा का स्तर बेहतर बनाने के लिए यह विशेष पहल की है। क्षेत्र में 5 से 6 स्कूलों का हब बनाकर शिक्षा के स्तर को बेहतर मनाने का प्रयास किया जा रहा है। तथा छात्रों के विकास के लिए भी यह हब अच्छे स्तर से काम कर रहा है।यह हब ऑफ लर्निंग के अंतर्गत छात्र छात्राओं को उनके विषय में दी विशेष जानकारी देने का कार्य कर रहा है
0 टिप्पणियाँ