-->

ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास मंत्री का आगमन 09 नवम्बर को

फ्यूचर लाइन टाईम्स 
 


प्रदेश के ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह मोती सिंह दिनांक 09 नवम्बर 2019 को लखनऊ से प्रस्थान कर पूर्वान्ह 9.30 बजे ग्राम मदाफरपुर, थाना कोहड़ौर आयेगें जहां पर वह जगदीश नारायण उपाध्याय के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होगें। पूर्वान्ह 10 बजे मंत्री जी ग्राम बाहूपुर, थाना कोहड़ौर जायेगें जहां पर वह स्व0 राजबहादुर सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेगें। पूर्वान्ह 10.45 बजे मंत्री जी निरीक्षण भवन लोक निर्माण विभाग पट्टी जायेगें जहां पर वह जन सम्पर्क एवं क्षेत्रीय जनों से भेट करेगें। पूर्वान्ह 11 बजे कैबिनेट मंत्री विकास खण्ड पट्टी सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक में सम्मिलित होगें। अपरान्ह 1.30 बजे मंत्री ग्राम भरोखन, कोतवाली पट्टी जायेगें जहां पर वह राम कुमार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होगें। रात्रि निवास मंत्री निरीक्षण भवन लोक निर्माण विभाग, प्रतापगढ़ में करेगें। मंत्री दिनांक 10 नवम्बर को पूर्वान्ह 11.30 बजे ग्राम सराय रजई, थाना मंगरौरा जायेगें जहां पर वह कुंवर साहब सिंह द्वारा पी0सी0एस0 परीक्षा में सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किये जाने हेतु आयोजित सम्मान समारोह में सम्मिलित होगें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ