फ्यूचर लाइन टाईम्स
ग्रामीण प्रतिभाओं को बढ़ाने के लिए जीपीएल फोर के आयोजन के उद्घाटन मैच में रोचक मुकाबला चिपयाना और ब्रांडी के बीच खेला गया जिसमें चिपयाना ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया जिसमें ब्रांडी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए ब्रांडी की तरफ से अभिषेक ने 39 बोलों में 5 चौकों की मदद से 47 रन बनाए अमित नायर ने 26 बोलों पर 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 45 रन बनाए चिपयाना की गेंदबाजी में ललित ने 3 ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट लिए वहीं मन्नू ने 4 ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिए जवाब में चिपयाना की टीम 20 ओवर में 144 रन ही बना सकी जिसमें मोहित पाल ने 40 गेंदों में छह चौके और दो छक्कों की मदद से 64 रन बनाए वहीं ब्रांडी के गेंदबाजों मैं पवनेश ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिए वही राजेश 2 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट लिए
मैन ऑफ द मैच अमित नायर बेस्ट फील्डर सचिन चिपियाना को दिया गया इस जपीएल चेयरमैन एडवोकेट रविंद्र भाटी ने बताया
टूर्नामेंट के उद्घाटन में भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद अध्यक्षता प्यारे लाल जाटव संरक्षक भीम आर्मी इंडियन क्रिकेटर परविंदर अवाना ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया इस अवसर पर कुंवर देवेंद्र वीरेंद्र शिरीष सतीश नागर प्रमोद गोयल अनिल नागर कुलदीप नागर शरनाम चंदीला सुखबीर प्रधान देवेंद्र मुखिया सेवा नागर जगन नागर सम्मानित साथी उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ