फ्यूचर लाइन टाईम्स
Gpl4 गौतम बुद्ध नगर के चौथे दिन दो मुकाबले हुए जिनमें पहला मुकाबला सिरसा और रोजा थर्ड वे दूसरा मुकाबला खैरपुर गुर्जर और डाढ़ा गांव के बीच खेला गया पहले मुकाबले में सिरसा क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और रोजा थर्ड को 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा वही दूसरा मुकाबला डाढा क्लब खैरपुर के बीच खेला गया जिसमें डाढा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुए खैरपुर गुर्जर की टीम 11 ओवर में 81 रन ही बना सकी डाढा ने 8 विकेट से जीत दर्ज की जिसमें बबल को मैन ऑफ द मैच अंकित भाटी बेस्ट बॉलर सुमित डाढा बेस्ट बेस्ट मैन अंकित भाटी मेेन ऑफ द मैच चुने गये इस अवसर पर एडवोकेट रविंदर भाटी प्रमवीर नागर बिंदर नागर सुधीर नागर ऐस शंकर पूरन जाटव जयनगर सोनू नागर व पप्पू नागर उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ