-->

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में रोहताश गुर्जर का आठवीं बार नाम दर्ज

 


फ्यूचर लाइन टाईम्स 


विश्व कीर्तिमान भारत माता के लाल ने कर दिया कमाल रोहताश कुमार गुर्जर ने ग्रेटर नोएडा में पाकिस्तान के विश्व कीर्तिमान को ध्वस्त करके नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है  पाकिस्तानी का पूर्व कीर्तिमान एक मिनट में 36 किलो वजन कमर पर बाँधकर एक पैर हवा के रखकर 35 पुशअप्स किए गए थे लेकिन नया कीर्तिमान एक मिनट में 37 kg वजन कमर पर बाँधकर एक पैर हवा के रखकर 55 पुशअप्स  किए गए रोहतास गुर्जर के नाम पर अब गिन्निज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में आठवां रिकॉर्ड हो गया हैं । योगऋषि स्वामी रामदेव के सानिध्य में योग शिक्षा लेकर शिष्य ने कमाल कर दिया है और रोहताश गुर्जर पूर्ण रूप से योग,शाकाहार व आयुर्वेद जुड़ा हुआ है और हमेशा शाकाहार को वरीयता देता हैं गुर्जर ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में आठवीं बार नाम दर्ज करा कर भारतीय झंडा पूरे विश्व मे बुलंद कर दिया 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ