फ्यूचर लाइन टाईम्स
मुजफ्फरनगर-आठ दिन पहले बागोवाली के पास फॉर्च्यूनर गाड़ी द्वारा यूपी 112 डायल की पीआरवी 2201 में जबरदस्त भिड़ंत में घायल हैड कॉन्स्टेबल सुरेश चंद तोमर की इलाज के दौरान मौत, मृतक सुरेश चंद तोमर गाजियाबाद के दथेड़ी गांव के निवासी थे, 11 नवंबर की रात हुई सड़क दुर्घटना के बाद से HCP सुरेश चंद तोमर का मेरठ में चल रहा था इलाज, इस दुर्घटना में पीआरवी 2201 के चालक सुनील भी घायल हुए थे, जिनका कई दिन जिला चिकित्सालय में उपचार चलने के बाद फिलहाल घर आराम चल रहा है।
0 टिप्पणियाँ