-->

गैंगस्टर मुकदमे मे फरार, अपरहण करता तमंचा के साथ गिरफ्तार

थाना मुरादनगर गाजियाबाद थाना मुरानगर के गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे मे फरार अभियुक्त तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार ।


अपहरण किए गए सुमित व अंकित


f.i.r. करनेे वाली अनुराधा


दिनांक नवम्बर  26,2019 को वादिया  अनुराधा त्यागी पत्नी सुमित त्यागी निवासी शहजादपुर थाना मुरादनगर द्वारा थाने पर उपस्थित आकर सूचना दी कि उसके पति सुमित को सैतली गेट के पास से कार सवार बदमाशों द्वारा मारपीट कर अपहरण कर यू . पी . 14 डी क्य 2169 नम्बर की सफेद रंग की कार में डालकर अपहरण कर । ले गये है , कही ले जाकर उनकी हत्या न कर दे इस सूचना पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर में प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह मय उ0नि0 रविन्द्र सिंह मय हमराहीयान के थाने से अपहर्त की बरामदगी के लिए रवाना होकर बसंतपुर सैतली आया । तो अपहर्त की पत्नी के मोबाइल नम्बर पर अमित द्वारा फोन कर कहा गया । कि तुम हमारे पैसे लेकर नन्दग्राम आ जाओ और अपने पति सुमित व अंकित जिसे सुमित ने पैसे दिलवाये थे को आकर ले जाना । दोनो हमारे कब्जे मे ही है । यह सूचना अनुराधा द्वारा पुलिस को दी गयी । प्रभारी निरीक्षक अनुराधा  व उसके परिजन को साथ लेकर जानकारी करके बताये गये स्थान पर दबिस दी गई तो है अभियुक्त अमित नन्दग्राम मे अपहर्त सुमित व अंकित बंसल अमित , कुलदीप , आशीष पाल एवं अमित  रजापुर थाना कविनगर गाजियाबाद के द्वारा बंधक बनाकर रखा गया था । अब तक की जाच से सुमित द्वारा अंकित को 6 माह पहले 35000 / - रुपये अंकित से ब्याज पर दिलाने के बाद इन दोनो द्वारा अमित के पैसे वापस न करने का मामला प्रकाश में आया है । अभियुक्त गण द्वारा अपहतों के साथ मारपीट की गई जिसका मेडीकल कराया गया । पुलिस द्वारा तत्पर्ता से कार्यवाही करते हुए मात्र 03 घन्टे के अन्दर अपहर्तो को सकुशल बरामद कर परिजनो के सुपुर्द किये गये है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ