-->

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में 50 से 60 करोड़ का घोटाला : आशा शर्मा मेयर गाजियाबाद

फ्यूचर लाइन टाईम्स


भ्रष्टाचार में बड़े-बड़े नेताओं को जेल में जाना पड़ा इसके उपरांत भी  भ्रष्टाचार  करने वाले कम नहीं हो रहे हैं गाजियाबाद की मेयर आशा शर्मा ने नगर निगम के भीतर चल रहे हाउस टैक्स घोटाले का खुलासा किया है। मेयर आशा शर्मा ने आरोप लगाया है कि नगर निगम के कुछ इंस्पेक्टर के साथ मिलकर कुछ फर्जी लोग हाउस टैक्स वसूल रहे हैं, जिसे सरकारी खाते में जमा नहीं कराया जा रहा है। यही नहीं उन्होंने मंडलायुक्त और शासन को लिखे गए पत्र में यह भी कहा है कि बड़े संस्थानों से टैक्स वसूला नहीं जा रहा है। और आम लोगों से अतिरिक्त टैक्स वसूलने की तैयारी की जा रही है। यह घोटाला करीब 50 से 60 करोड रूपए का होने का आरोप आशा शर्मा ने लगाया है। इस आरोप के बाद नगर निगम कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है। अभी तक किसी तरह की जांच इस मामले में शुरू नहीं हुई है। लेकिन माना जा रहा है कि जल्द एक बड़ी जांच इस मामले में होगी और दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। लेकिन बीजेपी मेयर ने जिस तरह से संगीन आरोप नगर निगम के भीतर चल रहे घोटाले को लेकर लगाए हैं, उससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। क्या वाकई गाजियाबाद में नगर निगम के भीतर हाउस टैक्स का कोई बड़ा घोटाला हुआ है?


बाइट आशा शर्मा मेयर गाज़ियाबाद


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ