फ्यूचर लाइन टाईम्स
पुलिस मुठभेड़ में एटीएम तोड़ रहे चार बदमाश गिरफ्तार तीन बदमाश पैर में गोली लगने से घायल, कब्जे से अवैध असलाह व एटीएम तोड़ने के उपकरण बरामदः
समय करीब 01:25 बजे थाना मुरादनगर पुलिस को मुम्बई पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुयी कि रेलवे रोड के पास एक्सेस बैंक के एटीएम को कुछ बदमाश तोड़ रहे है जिस पर थाना मुरादनगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये करीब 01:40 बजे एटीएम तोड़ रहे बदमाशों को घेर लिया पुलिस को देख बदमाश भागने लगे भागते हुए जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर किया, पुलिस पार्टी की जवाबी फायरिंग में बदमाश गोविंदा उर्फ गोविंद दास पुत्र रामअवतार गुप्ता निवासी पंजाबी बाग, रोहित पुत्र उद्धव दास, अजय रियाल पुत्र दिनेश रियाल शकूरपुर के पेर में गोली लगने से घायल हो गये जिन्हें गिरफ्तार किया गया। और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। इनके एक अन्य साथी विकास पुत्र रामवीर को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बदमाशो के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
0 टिप्पणियाँ