फ्यूचर लाइन टाईम्स
प्रतापगढ़ लालगंज तहसील में आयोजित बैठक में एक अधिवक्ता से नोकझोंक के बाद एसडीएम के जाहिल व गंवार कहने पर वकील भड़क गए। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने एसडीएम को सरकारी जीप में बंधक बना लिया और जमकर हंगामा किया। दो घंटे तक एसडीएम सरकारी जीप में शीशा बंद किए बैठे रहे। जीप को चारों ओर से घेरकर अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। दो घंटे बाद डीएम से फोन पर हुई बातचीत के बाद वकील शांत हुए।
लालगंज तहसील में गुरुवार को विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर एसडीएम विनीत उपाध्याय व संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विकास मिश्र की अगुवाई में अधिवक्ताओं के बीच बैठक का आयोजन किया गया था। इस दौरान किसी मामले में एसडीएम की एक अधिवक्ता नोकझोंक हो गई। अधिवक्ताओं का आरोप है कि बातचीत के दौरान एसडीएम आपा खो बैठे। खबर लिखे जाने तक कोई भी f.i.r. दर्ज नहीं हुई थी
0 टिप्पणियाँ